बेमेतरा

योजनाओं का लाभ वंचित लोगों तक समयबद्ध तरीके से पहुँचाएं
17-Jan-2024 3:08 PM
योजनाओं का लाभ वंचित लोगों तक समयबद्ध तरीके से पहुँचाएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 17 जनवरी। कलेक्टर रणबीर शर्मा की अध्यक्षता में समय सीमा की बैठक हुई। कलेक्टर ने कहा कि भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजना का लाभ पात्र हितग्राही को मिले। यात्रा 26 जनवरी तक चलेगी। पहले जिले के प्रतिदिन 2-2 ग्राम पंचायतों में दो (सूचना, शिक्षा और संचार) वेन के जरिए कार्यक्रम किए जा रहे थे। जिसमें 12 वेन का उपयेग किया जा रहा था, जिसमें वेन की संख्या बढक़र 14 हो गयी हैं। वेन द्वारा फिल्म का प्रदर्शन कर कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे। समस्त विभागों के विकास मूलक कार्यों का यात्रा के माध्यम से प्रदर्शन किया जाएगा। इसके लिए जिला स्तरीय समिति का गठन भी किया गया है।

प्राण-प्रतिष्ठा के लिए आयोजित होंगे कार्यक्रम 
कलेक्टर ने कहा कि धार्मिक नगरी अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने जा रही है। पूरे छत्तीसगढ़ सहित बेमेतरा जिले में भव्य एवं वृहद रूप से भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर किया जाएगा। राज्य शासन द्वारा इसके आयोजन के लिए राशि आवंटित की है। उन्होंने कहा कि एसडीएम आपने क्षेत्र के विधायक, जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर आपसी समन्वय से भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करें।

चौक-चौराहे की कराए सफाई और मरम्मत 
उन्होंने कहा कि जिले में ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक स्थानों चौक-चौराहों की तत्काल साफ सफाई एवं आवश्यकतानुसार मरम्मत कार्य भी करायें। उन्होंने कहा कि सीईओ जिला पंचायत एवं सभी जनपद सीईओ विशेष रुचि लेकर इस कार्य को सम्पन्न कराये। कलेक्टर शर्मा ने शासकीय कार्यक्रमों में अधिकारियों की उपस्थिति नहीं रहने पर नाराजगी जताते हुए, सभी कार्यक्रमों में सभी को उपस्थित रहने के निर्देश दिये।

कलेक्टर ने अधिकारियों को अपने-अपने काम में और बेहतर प्रोग्रेस दिखाने को कहा। खाद्य अधिकारी को धान उठाव में तेजी लाने के निर्देश दिये। 

छात्र सुरक्षा बीमा योजना के प्रकरणों का करें निराकरण
जिला शिक्षा अधिकारी को छात्र सुरक्षा बीमा योजना के प्रकरणों का तत्काल निराकरण और लंबित प्रकरणों की जानकारी देने को कहा। रेडक्रॉस मद की अंशदान की राशि विद्यालय राज्य के खाते में जमा कराने के निर्देश दिये। उन्होंने बारी-बारी से विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरणों की निराकरण की जानकारी ली और प्रकरणों को समय-सीमा में निराकरण के निर्देश दिये।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news