बेमेतरा

संयुक्त कलेक्टर ने ली कर्मचारियों से जानकारी, डमी मतदान भी किया
17-Jan-2024 3:09 PM
संयुक्त कलेक्टर ने ली कर्मचारियों से जानकारी, डमी मतदान भी किया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 17 जनवरी। लोकसभा आम निर्वाचन 2024 कि तैयारियाँ शुरू हो गयी है। कार्यों का सम्पादन निर्धारित समय-सीमा में करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा ने प्रभारी अधिकारी नियुक्त कर दिये  है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कलेक्टोरेट में आगामी  लोकसभा  निर्वाचन  को देखते हुए मतदाताओं के समक्ष ईवीएम का प्रदर्शन किया जा रहा है। मतदाताओं से डमी वोट डलवाये गए और मतदान की प्रक्रिया को बताया जा रहा है।

संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी  उमशंकर बंदे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेन्द्र उपाध्याय ने ईवीएम के प्रक्रिया आदि के बारे में पूछा। मतदाताओं से भी बातचीत की। निर्वाचन कर्मचारियों द्वारा आने वाले नागरिकों व मतदाता को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को ऑपरेट करने मतदान की प्रक्रिया एवं जरूरी बिंदुओं की विस्तार जानकारी दी जा रही है। इलेक्ट्रॉनिक साधनों का प्रयोग करते हुए वोट डालने या वोटों की गिनती करने के कार्य को  करने में सहायता करती है। ईवीएम को दो यूनिटों से तैयार किया गया है। कंट्रोल यूनिट और बैलट यूनिट। इन यूनिटों को केबल से एक-दूसरे से जोड़ा जाता है। 

ईवीएम की कंट्रोल यूनिट पीठासीन अधिकारी या मतदान अधिकारी के पास रखी जाती है। बैलेटिंग यूनिट को मतदाताओं द्वारा मत डालने के लिए वोटिंग कंपार्टमेंट के भीतर रखा जाता है। ऐसा यह सुनिश्चित करने के लिए किया जाता है कि मतदान अधिकारी आपकी पहचान की पुष्टि कर सके। ईवीएम के साथ मतदान पत्र जारी करने के बजायए मतदान अधिकारी बैलेट बटन को दबाएगा जिससे मतदाता अपना मत डाल सकता है। 

मशीन पर अभ्यर्थी के नाम और प्रतीकों की एक सूची उपलब्ध होगी जिसके बराबर में नीले बटन होंगे। मतदाता जिस अभ्यर्थी को वोट देना चाहते हैं उनके नाम के बराबर में दिए बटन दबा सकते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news