बेमेतरा

गुणवत्ताहीन धान खपाने पर कारण बताओ नोटिस जारी
17-Jan-2024 3:23 PM
गुणवत्ताहीन धान खपाने पर कारण बताओ नोटिस जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 17 जनवरी।
धान खरीदी केन्द्र टेमरी में धान की गुणवत्ता को लेकर की जा रही शिकवा-शिकायतों को देखते हुए कलेक्टर रणबीर शर्मा ने उप पंजीयक सहकारी संस्थाये बेमेतरा को जाँज करने के निर्देश दिये। संबंधित अधिकारी  शाम 6.30 बजे समिति के धान उपार्जन केन्द्र टेमरी में पल्लवी मेश्राम, सहकारिता विस्तार अधिकारी वि.ख. नवागढ़, सीके सोनी, शाखा प्रबंधक, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. दुर्ग शाखा नांदघाट एवं दुष्यंत मारकण्डेय, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को जाँच हेतु भेजा। 

अधिकारियों ने अमरकांत एवं गजरतन बंजारे द्वारा लाये गये धान की गुणवत्ता, नमी को परखा। जाँच में पाया गया कि धान 21.6 प्रतिशत व 17.9 प्रतिशत नमी है। धान के भरे बोरो में से कुछ बोरो के धान का सैम्पल, नमूना हेतु निकाला गया जो की खराब व गुणवत्तायुक्त नहीं पाया गया है। 

अमरकांत 52.80 क्विंटल धान एवं गजरतन बंजारे 98.80 क्विंटल धान किस्म सरना कुल 151.60 क्विंटल कुल 379 बोरी धान को जप्त कर समिति को सुपुर्द किया गया है। उक्त कृत्य के लिए गजरतन बंजारे, सहायक समिति प्रबंधक, सेवा सहकारी समिति मर्यादित टेमरी को अधिनियम 1960 की धारा कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news