बेमेतरा

व्हाट्सऐप हैक कर ठगी करने वाला आरोपी झारखंड सेे गिरफ्तार
17-Jan-2024 3:25 PM
व्हाट्सऐप हैक कर ठगी करने वाला आरोपी झारखंड सेे गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 17 जनवरी।
बेमेतरा पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के एक मामले में आरोपी को एक माह के भीतर गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। दरअसल ठगों ने बेरला नगर के जैन व्यापारी के वॉट्सएप को हैक करके 1 लाख 43 हजार 800 रुपए की ठगी की थी। थाना बेरला, सायबर सेल व बेमेतरा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी मोहम्मद इमरान पिता मो. इस्लामुल हक (28) को झारखंड से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से घटना में इस्तेमाल किए गए मोबाइल के साथ ही नकदी भी बरामद की गई है।

पार्सल कैंसिल होने के नाम पर कॉल कर की ठगी 

बेरला थाना में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार प्रार्थी अभिषेक जैन को आरोपी ने अपने मोबाइल के जरिए कॉल किया और प्रार्थी द्वारा ऑर्डर किए गए पार्सल के कैंसिल हो जाने के संबंध में जानकारी दी। इसके बाद प्रार्थी से बात कर विशेष कोड डलवाकर आरोपी को दूसरे मोबाइल नंबर पर कॉल करवाया, जिससे प्रार्थी का मोबाइल आरोपी द्वारा हैक कर लिया गया। फिर आरोपी ने प्रार्थी के वॉट्सअप का एक्सेस हासिल कर उसके 4-5 व्यापारी दोस्तों से कुल 1,43,800 रुपए की ऑनलाइन धोखाधड़ी की।

इस कार्रवाई में निरीक्षक विवेक पाटले थाना प्रभारी बेरला, निरीक्षक प्रमोद शर्मा रक्षित केंद्र बेमेतरा, उप निरीक्षक मयंक मिश्रा सायबर सेल बेमेतरा, सउनि दीनानाथ सिन्हा थाना बेरला, आरक्षक विनोद सिंह सायबर सेल बेमेतरा व आरक्षक यशवंत यादव थाना बेरला की सराहनीय भूमिका रही।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news