बेमेतरा

निरंतर शोध करते रहना ही शिक्षा का उद्देश्य
18-Jan-2024 1:52 PM
निरंतर शोध करते रहना ही शिक्षा का उद्देश्य

समाधान में ´एक दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 18 जनवरी। समाधान महाविद्यालय में फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन रिसर्च मेथाडोलॉजी विषय पर संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्लोबल पीस फाउंडेशन दिल्ली के सलाहकार डॉ. सुरेंद्र पाठक रहें।

उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि मानव प्रकृति के नियमित व निश्चित आचरण को पहचानकर व जीवन में लाकर सार्थक बना सकता हैं। महाविद्यालय में शोध का मुख्य उद्देश्य सामान्य से यूनिवर्सल तक पहुंच बनाना हैं जिसका कार्य विभिन्न संस्थान से अनुबंध के तहत प्रयास द्वारा संभव बनाया जा सकता हैं। शोध का कार्य शोध समस्या, शोध डिजाइन व शोध विधि द्वारा किया जाता हैं। इसके अलावा स्वतंत्र चर, आश्रित चर, सांख्यिकी तकनीकी, सैंपल चयन एवं परिकल्पनाओं के विषय तथा प्रस्तुतीकरण के महत्व पर गहन विचार रखें।महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ.अवधेश पटेल ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सेमिनार हमारे लिए काफी फलदायक रहा तथा इसे अपनाकर शोध के विषय में सार्थक कार्य करने का भरोसा दिलाया।

मुख्य अतिथि को महाविद्यालय के प्रतीक चिन्ह, डायरी व श्रीफल से सम्मानित किया गया। महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक इस फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम से काफी प्रसन्न हुए तथा आगे भी इस प्रकार के आयोजन कराने का प्रस्ताव रखा।

इस कार्यक्रम में दिव्य पथ संस्थान अछोटी के अध्येता विनोद शर्मा,नीतू शर्मा व चंद्रशेखर राठौर तथा महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक निधि तिवारी, संगीता अग्रवाल, प्रीति शर्मा, विनीता अग्रवाल, स्वाति पटेल, स्वीटी मलिक, योगेश्वर सिन्हा, रूपेंद्र डहरिया, राजेश गजपाल, लक्ष्मीनारायण साहू, राजेश यादव, अंशु दत्ता, राजेंद्र वर्मा, गणेश्वर साहू, भूमिका देवांगन, श्रद्धा वर्मा एवं पूर्ति अग्रवाल, गायत्री राजपूत उपस्थित थें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news