दुर्ग

5 दिनी नि:शुल्क योग प्रशिक्षण शिविर
08-Feb-2024 3:55 PM
5 दिनी नि:शुल्क योग प्रशिक्षण शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 8 फरवरी। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जनहित में संचालनालय आयुष छ ग के निर्देशानुसार जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ जी.पी. तिवारी के मार्गदर्शन में 05 दिवसीय नि:शुल्क योगप्रदर्शन एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दिनांक 01 से 05 फरवरी तक शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला प्रागंण ग्राम चिखली, दुर्ग में किया गया।

उक्त शिविर में ग्राम के सरपंच, पंच एवं जनप्रतिनिधियों,प्रधानपाठक का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ। योग शिविर के आयोजक आयुष्मान आरोग्य मंदिर, आयुष हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर  सिरसाखुर्द के डॉ मणीन्द्र मोहन श्रीवास्तव द्वारा योग के महत्व,रोगानुसार योगासन, दिनचर्या, ऋतु अनुसार आहार विहार की जानकारी प्रदान की गई।

इस अवसर पर योग प्रदर्शनी लगायी गयी। योग अभ्यासियों को अंकुरित मूंग, चना एवं आयुर्वेदिक काढ़े का वितरण किया गया। योग शिक्षक बसंत वर्मा द्वारा रोगानुसार योग आसनों का प्रदर्शन एवं जानकारी प्रदान की गयी। मनीराम सिन्हा, जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, फुलेश्वरी कुंभकार का सहयोग सराहनीय रहा। योग शिविर में कुल 539  हितग्राहियों ने लाभ प्राप्त किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news