दुर्ग

अधिवक्ता संघ चुनाव, अध्यक्ष पद के पांच प्रत्याशी मैदान में
08-Feb-2024 3:58 PM
अधिवक्ता संघ चुनाव, अध्यक्ष पद के पांच प्रत्याशी मैदान में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 8 फरवरी। जिला अधिवक्ता संघ में 8 पदाधिकारियों व 6 कार्यकारणी सदस्य का चुनाव 16 फरवरी को सम्पन्न होना है जिसको लेकर 3 फरवरी से 6 फरवरी तक सभी पदों के दावेदारों ने अपना अपना नामांकन फार्म संघ के चुनाव कार्यालय/ग्रंथालय भवन में प्रस्तुत किया था।

सह सचिव पद के प्रत्याशी हेमन्त कुमार मिश्रा के नामांकन पत्र में त्रुटि होने से नामाँकन निरस्त किया। बाकी प्रत्याशियों की प्रारंभिक सूची जारी की गई।

मीडिया प्रभारी दानिश परवेज ने बताया कि 8 पदाधिकारी पद के लिए 34 प्रत्याशियों 5 कार्यकारणी पद के लिए 13 प्रत्याशियों व 1 महिला कार्यकारणी पद के लिए 4 प्रत्याशियो का नामांकन वैद्य पाया गया जिसमें अध्यक्ष पद के लिए 5 प्रत्याशी -कमल नयन चतुर्वेदी, नीता जैन,गुलाब सिंह पटेल,चेतन तिवारी,शिवशंकर सिंह,वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए 4 प्रत्याशी अनिल मसीह,कृष्ण राज चंदेल,प्रशान्त जोशी,अमित कुमार भट्ट, कनिष्ठ उपाध्यक्ष (महिला आरक्षित )पद हेतू 6 प्रत्याशी-उमा भारती साहू, निशा गौड़, सुनीता कसार, मोनिका सिंह, ललिता जोशी, पूजा मोंगरी,सचिव पद हेतु 3 प्रत्याशी-रेखा राय, रविशंकर सिंह,सुखदेव सिंह भोगल,सह सचिव पद के लिए 5 प्रत्याशी-कविता गिरी गोस्वामी, दिनेश सिंह राजपूत,राकेश कुमार यादव ,राकेश यादव,राजेश मिश्रा,कोषाध्यक्ष पद हेतू 6 प्रत्याशी-अनिल जायसवाल, तारकेश्वर साहू, मनोज कुमार मिश्रा,विजय कुमार बांधे,संतोष कुमार देवांगन,मनोज कुमार मून,ग्रंथालय सचिव पद हेतू 2 प्रत्याशी-बजरंग श्रीवास्तव, शुभम जैन, सांस्क्रतिक एवं क्रीड़ा सचिव पद हेतू 3 प्रत्याशी-रविशंकर मानिकपुरी, अभिलाषा वर्मा, संजय विश्वकर्मा, कार्यकारणी सदस्य के 5 पद हेतु 13 प्रत्याशी-अजय कुमार शर्मा,जीवन लाल कोटले,नितेश कुमार साहू,कृष्णचंद श्रीवास्तव,शिव कुमार उके,विक्रम कुमार पारख,गणेश कुमार ध्रुवंशी,गोविंद प्रसाद शर्मा,आनंद कुमार तिवारी, तुलसी राम देवांगन,रविश कुमार राजपूत,प.अजय मिश्रा,सचिन ताम्रकार,कार्यकारणी सदस्य (महिला आरक्षित)1 पद हेतु 4 प्रत्याशी-अनामिका सरकार, दमयंती चन्द्राकर, उषा, मीना साहू के नामांकन पत्र वैध पाए गए है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news