रायपुर

केन्द्रीय विद्यालय में प्रवेश के लिए पंजीयन 1 से
30-Mar-2024 9:21 PM
केन्द्रीय विद्यालय में प्रवेश के लिए पंजीयन 1 से

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 30 मार्च। केन्द्रीय विद्यालय में नए सत्र के प्रवेश के लिए पंजीकरण हेतु सूचना जारी केन्द्रीय विद्यालय संगठन मुख्यालय, नई दिल्ली द्वारा सत्र 2024- 25 के लिए प्रवेश सूचना का नोटिस जारी कर दिया गया है।

शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए केन्द्रीय विद्यालयों में कक्षा-1 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण  01.04.2024 (सोमवार) प्रात:10 बजे से 15.04.2024 (सोमवार)शाम 5 बजे तक होगा। प्रवेश संबंधित विवरण वेबसाइट द्धह्लह्लश्चह्य://द्म1ह्यशठ्ठद्यद्बठ्ठद्गड्डस्रद्वद्बह्यह्यद्बशठ्ठ.द्म1ह्य.द्दश1.द्बठ्ठ के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है। कक्षा-1 में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु 6 वर्ष अनिवार्य होगी। सभी कक्षाओं के लिए आयु की गणना 31.03.2024 के अनुसार होगी । कक्षाओं में सीटों के आरक्षण के. वि. सं. के प्रवेश दिशा निर्देशों 2024-25 के अनुसार किया जाएगा जो कि https://kvssangathan.nic.in पर उपलब्ध है ।

कक्षा -2 एवं ऊपर की कक्षा में स्थान रिक्त होने पर ही प्रवेश के लिए पंजीकरण 1 अप्रैल24 (सोमवार) प्रात 8 बजे से 10.04.2024 (बुधवार) शाम 4 बजे तक ऑफ़लाइन मोड द्वारा किया जा सकेगा। विधिवत भरे हुए फॉर्म को संबंधित के.वि. में प्राचार्य के कार्यालय में जमा करवाना होगा। कक्षा -2और उससे ऊपर के लिए प्रवेश और पंजीकरण प्रपत्रों के बारे में सभी जानकारी विद्यालयों की वेबसाइट पर उपलब्ध है तथा प्रवेश हेतु पंजीकरण प्रवेश 2024-25 की अनुसूची के अनुसार किया जाएगा। कक्षा 2 एवं उससे ऊपर की कक्षाओं के लिए पंजीकरण तभी स्वीकृत किए जाएंगे जब संबंधित के. वि. में रिक्ति उपलब्ध होगी।

यदि आवेदन प्रपत्र में कोई गलत या भ्रामक जानकारी दी गई, तो के.वि. में प्रवेश प्रक्रिया के दौरान प्रवेश निरस्त कर दिया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news