रायपुर

कांग्रेस आतंकी संगठन-अजय, ऐसा गोड़से के वंशज कह रहे-सुशील
30-Mar-2024 9:23 PM
 कांग्रेस आतंकी संगठन-अजय, ऐसा गोड़से के वंशज कह रहे-सुशील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 30 मार्च। वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर ने कांग्रेस को आतंकी संगठन बता दिया है। क्योंकि भूपेश बघेल ने कांग्रेस में स्लीपर सेल की बात स्वीकार की है। इसका मतलब है कि, कांग्रेस एक आतंकी संगठन है। उस आतंकी संगठन से किसी को भी खतरा हो सकता है। रामकुमार शुक्ला का बात गलत नहीं है। कोई भी स्लीपर सेल वाला उनकी हत्या कर सकता है। प्रशासन को इस विषय पर ध्यान देना चाहिए। चंद्राकर ने यह बयान कांग्रेस नेता रामकुमार शुक्ला  के द्वारा जताए गए भय के संदर्भ में दिया है। शुक्ला ने  थाने में जमा अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर वापस मांगी है। उनका कहना है कि उनपर कभी भी हमला हो सकता है और उनकी जान को खतरा है। इस संबंध में उन्होंने कलेक्टर को चि_ी भी लिखी है।

लाइसेंसी रिवॉल्वर वापस मांगते हुए उन्होंने कहा कि, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ मैंने कुछ बातें कही हैं। भूपेश बघेल के खिलाफ बोलने की वजह से मुझ पर हमला हो सकता है। मेरा लाइसेंसी रिवाल्वर आत्मरक्षा मुझे वापस दे दिया जाए। लोकसभा चुनाव के कारण मेरा रिवाल्वर थाने में जमा की गई। कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि देश के पहले आतंकवादी कहे जाने वाले नाथूराम गोड़से के वंशज कांग्रेस को आतंकी संगठन में हास्यास्पद बयान नहीं हो सकता। चंद्राकर का यह बयान मंत्री पद हासिल न करने वाले नेता का पार्टी के प्रति अतिनिष्ठा का प्रतीक है।

सुशील ने रामकुमार शुक्ला को लेकर कहा कि उनके जैसे नेताओं को जो बीजेपी से मिलकर उनके इशारों पर स्तरहीन अवसर वादी बयान देने वाले को तत्काल पार्टी से निकालने की आवश्यकता है। ऐसे लोग पार्टी के संघर्ष को जाया करने की कोशिश कर रहे हैं। पार्टी ऐसे नेताओं को चिन्हित कर कार्रवाई करेंगे। रामकुमार का छोटा भाई बीजेपी का सदस्य है, और उनके ही कहने पर ऐसे प्रलाभ कर रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news