रायपुर

अंधविश्वास फैलाया, भाजपा प्रत्याशी नाग के खिलाफ निर्वाचन आयोग से की शिकायत
30-Mar-2024 10:29 PM
अंधविश्वास फैलाया, भाजपा प्रत्याशी नाग के खिलाफ निर्वाचन आयोग से की शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 30 मार्च। कांकेर से भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग की शिकायत कांग्रेस ने मुख्य चुनाव आयुक्त से किया। कांग्रेस ने कहा है कि  डौंडीलोहारा क्षेत्र में चुनावी सभा के दौरान अपने लोकसभा क्षेत्र में तंत्र-मंत्र और नींबू काट कर गांव की जन-समस्याओं को अंधविश्वास के माध्यम से दूर करने का प्रलोभन मतदाताओं को दिया।

ज्ञापन में कहा गया है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की उपस्थिति में चुनावी सभा में इस प्रकार का कृत्य न केवल आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है, बल्कि औषधि और जादुई उपचार आपत्तिजनक विज्ञापन अधिनियम 1954 और आईपीसी के तहत भी अपराध की श्रेणी में आता है। निवेदन है कि  भोजराज नाग के विरूद्ध तत्काल कानूनी/समुचित कार्रवाई किये जाने की कृपा की जाये।

ज्ञापन सौंपने वाले में विधि विभाग प्रदेश अध्यक्ष देवा देवांगन,चिकित्सा प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ. राकेश गुप्ता, वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा, अंकित कुमार मिश्रा, एम. नईम, मनोज कुमार सोनकर उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news