रायपुर

फर्जी पोस्ट के मामले में एक दर्जन लोगों से पूछताछ, जीएम नाकेबंदी में पकड़ाया
31-Mar-2024 2:58 PM
फर्जी पोस्ट के मामले में एक दर्जन लोगों से पूछताछ, जीएम नाकेबंदी में पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 31 मार्च। भाजपा नेताओं के नाम से फर्जी पोस्ट करने के मामले में साइबर सेल ने अपनी  जांच जारी रखे हुए है। इसे लेकर कल एक दर्जन लोगों से पूछताछ की गई। वहीं इस मामले साइबर सेल को एक डिस्टलरी कंपनी के मालिक की संलिप्तता का भी पता चला है।

दरअसल यह पूरा मामला शराब सप्लाई को लेकर सफल असफल कंपनियों से जुड़ा बताया गया है। असफल कंपनी और कुछेक होटल बार संचालक ने रणनीति के तहत बेनामी अखबार/ पोर्टल के नाम से भाजपा नेताओं को बदनाम करने यह ट्रिक अपनाया था। इसमें भोपाल-बिलासपुर की डिस्टलरी कंपनी,राजधानी के तेलीबांधा इलाके के एक बड़े होटल संचालक ने ऐसी खबर प्लांट कर वायरल किया।

ऐसी खबरों की कतरने संगठन नेतृत्व तक पहुंचने पर साइबर सेल में शुक्रवार को रिपोर्ट दर्ज कराई गई। अब तक की जांच में बिलासपुर रायपुर के एक दर्जन से अधिक लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। इनमें एक किराया भंडार संचालक भाजपा नेता, कुछ बुध्दिजीवी  शामिल हैं। साइबर सेल मामले की जांच में डिस्टलरी कंपनी के महाप्रबंधक को भी तलब करने वाली थी कि उसके फरार होने की सूचना मिली। वह मप्र की ओर जा रहा था। सीमावर्ती नाकों को अलर्ट कर महाप्रबंधक को पकड़ा गया। पूछताछ में सभी मूल षड्यंत्रकर्ताओं के नाम उगल दिए हैं। इनमें खबरनुमा लिखने वाले, पोस्ट करने वाले और वायरल करने वाले के नाम शामिल हैं। साइबर सेल आज आगे की कार्रवाई करेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news