रायपुर

आबकारी मुख्यालय में मारपीट, पुलिस की एंट्री
31-Mar-2024 3:01 PM
आबकारी मुख्यालय में मारपीट, पुलिस की एंट्री

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 31 मार्च। आबकारी निगम के मुख्यालय में ट्रांसपोर्ट ठेकेदारों के बीच हुई मारपीट में पुलिस की एंट्री हो गई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आबकारी अमले ने शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने की सूचना पुलिस को दी है।

प्रदेश के 15 जोन में शराब परिवहन के लिए ट्रांसपोर्टिंग के लिए शुक्रवार को हुए रेट कांट्रेक्ट प्रक्रिया के दौरान दो फर्मों के संचालकों में मारपीट हुई थी।इनमें रणधीर सिंह और अग्रवाल शामिल हैं । रणधीरऔर सहयोगियों ने दौड़ा दौड़ाकर अग्रवाल को पीटा था। जान बचाने अग्रवाल आबकारी भवन के भीतर जा घुसा । रणधीर ने वहां से भी बाहर निकाल पिटाई की। इस हंगामें से निगम के अधिकारी कर्मचारी दहशत में रहे वहीं एमडी अभिषेक अग्रवाल ने कड़ी नाराजगी जताई। उनके निर्देश पर तेलीबांधा पुलिस को सूचना दी गई । टीआई के मुताबिक एफआईआर नहीं की गई है, मामले की जांच चल रही है ।

सूत्रों के मुताबिक सिंह और अग्रवाल पहले पार्टनर रहे हैं लेकिन बाद में अलग हुए । शुक्रवार को कम दर भरकर कांट्रेक्ट हासिल करने के बाद उसने सिंह की ओर देखकर चिढ़ाया। इससे भडक़े सिंह हमलावर हो गया।  बताया गया है कि अग्रवाल ने निगम के तय रेट 25रूपए  से भी कम 13 रूपए कोट कर कांट्रेक्ट हासिल किया है।

एक अप्रैल से शुरू हो रहे नए कारोबारी वर्ष के लिए आबकारी निगम ने शराब आपूर्ति, परिवहन और शराब दुकानों की सुरक्षा, प्लेसमेमट से संबंधित ठेके की प्रक्रिया पूरी कर ली है । रविवार को आहाता व्यवस्था के ठटेके

होने हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news