रायपुर

दो दिनों में 12.45 करोड़ का टैक्स मिला निगम को, पेनाल्टी से बचने आज आधी रात तक अंतिम अवसर
31-Mar-2024 3:02 PM
दो दिनों में 12.45 करोड़ का टैक्स मिला निगम को, पेनाल्टी से बचने आज आधी रात तक अंतिम अवसर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 31 मार्च। निगम  के सभी 10 जोनों के राजस्व विभाग कार्यालय, सदर काउंटर नगर निगम रायपुर के सभी करदाता नागरिकों की सुविधा के लिए कल  31 मार्च  रविवार के शासकीय अवकाश दिवस पर आम कार्यालयीन दिवस की तरह दिन भर खुले रहेंगे। नागरिक सम्पतिकर, यूजर चार्ज, जल कर, अन्य निगम करों का भुगतान कर सकते हैं।

इसके साथ ही  मोर रायपुर एप के माध्यम से ऑनलाइन कर भुगतान घर बैठे करने सहित अपने घर के समीप के निर्धारित च्वाईस केंद्रों में जाकर सम्पतिकर सहित सभी निगम करों का भुगतान कर सकने की सुविधा उपलब्ध है। वे इस जनसुविधा को सहजता और सरलता से उपयोग कर 1 अप्रेल 2024 से संभावित कार्यवाही की असुविधा से बच सकते हैं।  कर अदा  नहीं करने वाले करदाताओं से नियमानुसार अधिभार सहित बकाया राजस्व की वसूली की जाएगी। शुक्रवार-शनिवार अवकाश के दिनों में कुल 12 करोड़ 45 लाख 84 हजार रूपए से अधिक टैक्स मिला। नागरिक रविवार आधी रात तक जमा कर सकेंगे।  इस तरह से इस वर्ष निगम ने 272 करोड़ से अधिक का टैक्स वसूला है। जो पिछले वर्ष से 49 करोड़ रूपए अधिक है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news