राजनांदगांव

शत-प्रतिशत मतदान करने जागरूकता कार्यक्रम
31-Mar-2024 3:24 PM
शत-प्रतिशत मतदान करने जागरूकता कार्यक्रम

बाइक रैली निकाल किया प्रेरित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 मार्च।
लोकसभा निर्वाचन के अंतर्गत जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी में शत प्रतिशत मतदान करने के लिए शनिवार को शासकीय स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल अम्बागढ़ चौकी में बृहद मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट  दुलार सिंह, कलेक्टर एस जयवर्धन, पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह सहित अधिकारी, कर्मचारियों, नागरिकजनों ने बाइक रैली निकालकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में भारी संख्या में अधिकारी-कर्मचारियों एवं नागरिकजनों ने मानव श्रृंखला बनाकर शत-प्रतिशत मतदान करने का संदेश दिया।

बाइक रैली के पूर्व मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट  दुलार सिंह ने उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों एवं नागरिकगणों को मतदाता जागरूकता का शपथ दिलाया।  उन्होंने कहा कि मताधिकार का अधिकार हमें भारत के लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए मिलता है। उन्होंने कहा कि हमें खुद भी मतदान करना चाहिए। साथ ही अन्य लोगों को भी मतदान करने प्रेरित करना चाहिए। कलेक्टर  एस जयवर्धन ने कहा कि हम पूरी तरह से निर्भीक, निष्पक्ष व स्वतंत्रतापूर्वक निर्वाचन करने तैयार हैं। उन्होंने कहा कि आप सभी अपने आसपास के लोगों को मतदान करने प्रेरित करें। 

कार्यक्रम में बाईक रैली शासकीय स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल अम्बागढ़ चौकी परिसर से आरंभ होकर ग्राम पांगरी व ग्राम बिहरीकला होते हुए वापस स्कूल परिसर में रैली का समापन हुआ। इस दौरान स्वीप नोडल अधिकारी हेमंत ठाकुर, एसडीएम मोहला डॉ. हेमेन्द्र भुआर्य, जनपद सीईओ अं.चौकी  प्रियंवदा रामटेके, तहसीलदार अं. चौकी दिनेश साहू, बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी, बिहान समूह की महिलाएं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news