रायपुर

दीवालिया सरकार का गाइड लाईन दरों की छूट खत्म कर जनता पर अत्याचार - बैज
31-Mar-2024 7:58 PM
दीवालिया सरकार का गाइड लाईन दरों की छूट खत्म कर जनता पर अत्याचार - बैज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 31 मार्च। भूखंडों के रजिस्ट्री की गाईड लाईन दरों में दी जा रही 30 प्रतिशत की छूट कल से खत्म हो जाएगी। यह छूट बीते पांच वर्ष से लागू थी। इस पर कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर हमला किया है। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा भाजपा सरकार दिवालिया हो चुकी है । इसी वजह से इसे खत्म किया जा रहा है। इतना ही नहीं साय सरकार आरबीआई से तीन महीने में 14 हजार करोड़ का कर्ज ले चुकी है ।

इस छूट को करना साय सरकार का राज्य की जनता के साथ अन्याय है। इसी तरह से  कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि साय सरकार गरीबों को घर, जमीन खरीदने से रोकना चाह रही। जनता इस अन्याय का बदला लोकसभा चुनाव में लेगी। भाजपा की रमन सरकार के दौरान भाजपाई सत्ताधीशों के दबाव में जमीनों के गाईड लाईन की दरों में हर साल 10 से 15 प्रतिशत तक बढ़ाने की परंपरा बन गयी थी जिसके कारण अनेकों जगह बाजार भाव से दुगुनी गाईड लाईन की दरें हो गई थी।

आम आदमी की इसी परेशानी को देखते हुये तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने गाईड लाईन की दरों में 30 प्रतिशत की छूट दिया था और पूरे पांच सालों तक कांग्रेस सरकार ने गाईड लाईन की दरों में एक रू. की बढ़ोतरी भी नहीं किया था जिसके कारण आम आदमी गरीब और मध्यम वर्ग को मकान, दुकान, खेत खरीदने में सहूलियत हुई तथा गाईड लाईन की दरें कम होने से आम आदमी को अन्य टैक्सों में भी राहत मिला।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news