राजनांदगांव

हार की बौखलाहट से भूपेश का धर्म विरोधी चेहरा हुआ बेनकाब-संतोष
01-Apr-2024 3:08 PM
हार की बौखलाहट से भूपेश का धर्म विरोधी चेहरा हुआ बेनकाब-संतोष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 1 अप्रैल। भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे ने रविवार को चौकी विधानसभा क्षेत्र के छछानपहरी, सांगली, कौडूटोला, भड़सेना, चिल्हाटी, ओटेबांधा, रेंगाकठेराग, सिंघाभेड़ी सहित अनेक ग्रामों में सघन जनसम्पर्क एवं जनआशीर्वाद सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार सनातन संस्कृति और हिन्दुत्व का अपमान करते रहे है।

श्री पांडे ने कहा कि विष्णु को भ्रष्टाचार का भोग लग रहा जैसा बयान देकर बघेल न केवल अपनी राजनीतिक कुंठा का प्रदर्शन कर रहे हैं, अपितु सनातन परम्परा के प्रति अपनी घृणा का शर्मनाक प्रदर्शन भी कर रहे हैं।

भाजपा प्रत्याशी श्री पांडे ने पूर्व मुख्यमंत्री बघेल के इस बयान की कड़ी भत्र्सना करते कहा कि सनातन संस्कृति और हिन्दुत्व के प्रति विष वमन करके बघेल ने करोड़ों जनता की भावनाओं और आस्था को ठेस पहुंचाने का कृत्य किया है। पूर्व मुख्यमंत्री हिन्दुत्व की जन आस्था से जुड़े प्रतीकों का अपमान अपनी तयशुदा हार की बौखलाहट में कर रहे हैं। इसके लिए बघेल पूरे प्रदेश की जनता से नि:शर्त माफी मांगें। भाजपा एवं प्रदेश की जनता ऐसे अधर्मी बयान को सहन नहीं करेगी।

 श्री पांडे ने कहा कि भ्रष्टाचार पर बघेल का बयान सूप बोले तो बोले, चलनी भी बोले, जिसमें बहत्तर छेद की उक्ति को चरितार्थ करने वाला है। अपने शासनकाल में भ्रष्टाचारियों के सरगना रहे भूपेश बघेल के मुंह से भ्रष्टचार को लेकर बातें करना शोभा नहीं देता। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के किसानों, गरीबों, अजा.अजजा वर्ग के लोगों, पिछड़ा वर्ग के लोगों का हक मारने, महादेव एप का घोटाला कर युवाओं के भविष्य को बर्बाद करने और गौधन न्याय योजना तक में घपलेबाजी कर गौमाता को अपमानित करने वाले भूपेश बघेल प्रदेश में भ्रष्टाचार के प्रतीक बन गए हैं।

श्री पाण्डेय के साथ चुनाव प्रचार दौरे में जिला पंचायत अध्यक्ष गीता साहू, जिला महामंत्री रविन्द्र वैष्णव, राजेश सिंघी, गुलाब गोस्वामी, अरुण यादव, देवनारायण कुंभकार, भूषण ठाकुर, सतीश शर्मा, काशी निषाद, रामधार हिरवानी, भंगीराम साहू, नेहरू रजक, तीजुराम साहू, केशव पटेल, बिन्दु यादव, गौरीशंकर गुरले, चुन्नू साहू, गयादास साहू, शंकर नेताम, हितराम कुंभकार, सोनू कशेर, चेतन साहू, एकलव्य साहू, आशीष, अमरदास साहू, श्रीराम शोरी, धुकूराम पैकरा, कल्पना वटटी, छन्नु साहू सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news