राजनांदगांव

50 से अधिक गुंडा-बदमाशों की परेड
02-Apr-2024 3:02 PM
50 से अधिक गुंडा-बदमाशों की परेड

आपराधिक गतिविधि नहीं करने दी हिदायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 अप्रैल। 
खैरागढ़-छुईखदान-गंडई  जिले में आगामी लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने, कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं अपराध नियंत्रण के लिए केसीजी एसपी त्रिलोक बंसल के निर्देशन में जिले के सभी थानों के 50 से अधिक गुंडा, निगरानी बदमाशों का खैरागढ़ थाना परिसर में परेड किया गया। इस दौरान एसडीओपी खैरागढ़ लालचंद मोहले, केसीजी थाना प्रभारी उपुअ प्रतिभा लहरे एवं अन्य थाना व चौकी के अधिकारी-कर्मचारी शामिल थे। 

मिली जानकारी के अनुसार एक अप्रैल को आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एसपी त्रिलोक बंसल के मार्गदर्शन में एएसपी नेहा पांडे के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस लालचंद मोहले, उपुअ प्रतिभा लहरे की उपस्थिति में शांति व्यवस्था बनाए  रखने जिला केसीजी के गुंडा निगरानी बदमाशों का  परेड लिया गया। 

पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में 50 गुंडा, निगरानी बदमाशों को परेड के दौरान किसी प्रकार का नशा सेवन कर उपद्रव, मारपीट नहीं करने तथा  शराब मादक पदार्थ की बिक्री, परिवहन करने से मना करते सट्टा, जुआ नहीं खेलने व खेलाने की सख्त हिदायत दी गई। खैरागढ़ जिले के सभी थाना खैरागढ़, गंडई, छुईखदान, गातापार, ठेलकाडीह, साल्हेवारा एवं ओपी जालबांधा के सभी गुंडा-निगरानी बदमाशों को शपथ दिलाया गया कि किसी प्रकार की उत्पात, मारपीट, शराब बिक्री, परिवहन, मादक पदार्थ की बिक्री व परिवहन एवं नशीले पदार्थ की बिक्री नहीं करने तथा भविष्य में किसी भी गुंडा निगरानी बदमाशों का शिकायत प्राप्त होने पर कड़ी कार्रवाई किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news