राजनांदगांव

छत्तीसगढ़ महतारी को नोचने प्राइवेट लिमिटेड बना रखे थे भूपेश बघेल- मधुसूदन यादव
02-Apr-2024 4:25 PM
छत्तीसगढ़ महतारी को नोचने प्राइवेट लिमिटेड बना रखे थे भूपेश बघेल- मधुसूदन यादव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 2 अप्रैल। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते कहा कि छत्तीसगढ़ अस्मिता, त्यौहार, भाषा और सीधे सरल वासियों की भावनाओं का लाभ उठाकर छत्तीसगढ़ महतारी को नोचने का उदाहरण देश के इतिहास में नहीं मिलेगा। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महतारी को ऐसा लूट और शोषण किया है, जो अंग्रेज भी भारत माता के साथ नहीं कर पाए। कितना भी बड़ा अपराधी षड्यंत्रकारी और लुटेरा भी नहीं सोच सकता कि प्रतिदिन 25 रुपए कोयले में रंगदारी वसूल की जा सकती है। छत्तीसगढ़ से यदि प्रतिदिन 10 मालगाड़ी भी कोयले से भरकर निकले तो 12 लाख प्रतिदिन की रंगदारी चकित करने वाली है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश शराब के दो काउंटर सहित गली-गली और पान ठेले में अन्य राज्यों की बिकने वाली शराब की प्रतिदिन की कमाई का हिसाब लगाने के लिए सुपर कम्प्यूटर की जरूरत पड़ेगी। इसके बाद सट्टा और खाई वालों से हफ्ता वसूली करना प्रदेश के मुखिया के नाम पर कलंक है, जिस पर गौमाता को भी ठगने से यह नहीं चुके हैं। रोका छेका, गौठान, गोबर खरीदी पैरा परिवहन में घोटाला अविश्वसनीय कृत्य है। ऐसी योजनाएं और षड्यंत्र के लिए आईएएसए राज्य प्रशासनिक अधिकारी, व्यापारी, परिवहनकर्ताओं की बकायदा फौज लेकर चलने वाले पूर्व मुख्यमंत्री किसी नोबेल पुरस्कार के हकदार हैं। जिनकी बुद्धि बड़े-बड़े वैज्ञानिकों और चाचा चौधरी से भी तेज चलती है और अब इसी प्रतिभा का प्रदर्शन करने राजनांदगांव आ गए हैं। अपने मुख्यमंत्रित्व काल में चिकित्सा शिक्षा विकास से राजनांदगांव को दूर रखने वाले अपनी ही पार्टी के जनप्रतिनिधियों से दुव्र्यवहार करने वाले भूपेश को राजनांदगांव की पवित्र धरा और संस्कारधानी पर पैर रखने से पहले शर्म से पानी-पानी हो जाना चाहिए था और अब राजनांदगांव लोकसभा के रहवासी उनके पुराने कर्मों का हिसाब चुकता करने तैयार बैठी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news