दुर्ग

राष्ट्रीय संसाधन सह-प्रवीण छात्रवृति चयन परीक्षा में सेजस कुम्हारी के 21 बच्चों का चयन
03-Apr-2024 3:14 PM
राष्ट्रीय संसाधन सह-प्रवीण छात्रवृति चयन परीक्षा  में सेजस कुम्हारी के 21 बच्चों का चयन

साक्षी-प्राची को मिला मेरिट में स्थान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुम्हारी, 3 अप्रैल। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद में शुक्रवार को राष्ट्रीय संसाधन सह -प्रवीण छात्रवृत्ति चयन परीक्षा 2023-24( एनएमएमएससी) के नतीजे घोषित किये, जिसमें स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कुम्हारी के कक्षा आठवीं से 21 बच्चों का चयन हुआ है। पिछले साल इसी स्कूल से 7 बच्चों का चयन हुआ था।

साक्षी देवांगन 123 अंक ( मेरिट लिस्ट में  स्थान) प्राची गुप्ता 122 अंक ( मेरिट लिस्ट में  स्थान) मोंटी सिंह 102, अंशुमन साहू, कीमी यादव, लक्की पांडे, भाविका राजपूत, आसिफ रज़ा,सत्यम सिंह, शिवम सिंह, तन्मय चंद्र गुप्ता, मानसी पटेल, के.सीरीशा,संध्या वैष्णव, पलक पटेल,संस्कृति सोलंकी, हिमांशी यादव,लक्ष्मी सिंह, दिनेश साहू, पूर्वा सिंह,कौशल सोनकर का चयन हुआ।

 विद्यालय में प्रथम स्थान पर साक्षी देवांगन 123 अंक और द्वितीय स्थान पर प्राची गुप्ता 122 प्राप्त कर मेरिट में अपना स्थान बनाया है। इस उपलब्धि से क्षेत्र के लोगों का कुम्हारी के बच्चों और शासकीय विद्यालय के प्रति विश्वास बढ़ा है।

विद्यालय की प्राचार्य लता रघु कुमार के मार्गदर्शन एवं प्रधानपाठक शीतल नैय्यर गणित विषय, प्रभारी शिक्षक सुजीत सी. आर. सामाजिक विज्ञान, समीरा पांडे विज्ञान, मनीष कांत मेश्राम रीजनिंग  श्री डुप्ले सिंन्हा, संतोष प्रिया गणित के नियमित कोचिंग  एवं मार्गदर्शन पर बच्चों ने  उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।

शिक्षक रितु राव एवं लीना सिंह ने भी सहयोग प्रदान किया है। इस परीक्षा में 90-90 अंक के दो प्रश्न पत्र होते हैं। पहला पेपर मानसिक योग्यता पर आधारित होता है तो दूसरा गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान पर आधारित है। परीक्षा की तैयारी के लिए कार्यशाला का आयोजन भी किया गया था, जिनके मार्गदर्शक पवन सिंह सर थे ।

 एनएमएमएससी के उत्कृष्ट परिणाम से विद्यालय के सभी व्याख्याता, शिक्षक एवं अभिभावक  गर्वानवित महसूस कर रहे हैं एवं चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई और शुभकामनाएं दी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news