सरगुजा

मतदान दलों के प्रथम चरण की ट्रेनिंग 8 से
03-Apr-2024 8:22 PM
मतदान दलों के प्रथम चरण की ट्रेनिंग 8 से

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 3 अप्रैल।
लोकसभा निर्वाचन के तहत मतदान संबंधी कार्यों के सुचारू संपादन के लिए प्रथम चरण के प्रशिक्षण की शुरुआत आगामी 8 अप्रैल से होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विलास भोस्कर ने पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति, पेयजल एवं भोजन व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। प्रशिक्षण में पी 0 एवं पी.1 के कुल 1965 एवं पी.2 एवं पी.3 के कुल 1965 कर्मी शामिल होंगे। आठ अप्रैल सोमवार सुबह 11 बजे से पीठासीन अधिकारी पी0 एवं मतदान अधिकारियों पी1 का प्रशिक्षण सीनियर सेकेण्डरी होलीक्रॉस कॉन्वेंट स्कूल, न्यू बिल्डिंग पटपरिया में आयोजित होगा।

12 अप्रैल शनिवार को सुबह 11 बजे से पीठासीन अधिकारी पी 2 एवं मतदान अधिकारियों पी 3 का प्रशिक्षण कार्मेल स्कूल नमनाकला में होगा। इसी तरह 13 अप्रैल शनिवार को सर्व वाहन प्रभारी अंबिकापुर का प्रशिक्षण जिला पंचायत सभाकक्ष में, सर्व वाहन प्रभारी लुण्ड्रा का प्रशिक्षण लाईवलीहूड कॉलेज में, और सर्व वाहन प्रभारी सीतापुर का प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित किया जायेगा।

16 अप्रैल मंगलवार को सुबह 1 बजे कमीशनिंग स्टाफ की ट्रेनिंग जिला पंचायत सभाकक्ष में, 18 अप्रैल गुरूवार  को सुबह 11 बजे से संगवारी महिला मतदान कर्मियों का पी0 और पी1 का प्रशिक्षण जिला पंचायत सभाकक्ष में और दिव्यांग मतदान कर्मियों एवं युवा मतदान कर्मी का प्रशिक्षण इसी दिन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में होगा। 19 अप्रैल को संगवारी महिला मतदान कर्मियों पी2 और पी3 का प्रशिक्षण जिला पंचायत सभाकक्ष में होगा। इसी तरह माईक्रो ऑब्जर्वर की प्रथम चरण की ट्रेनिंग 23 अप्रैल मंगलवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news