दुर्ग

दो रेंज के आईजी ने ली बैठक, अफसरों में समन्वय बिठाने निर्देश
04-Apr-2024 2:44 PM
दो रेंज के आईजी ने ली बैठक, अफसरों में समन्वय बिठाने निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 4 अप्रैल।
पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज रामगोपाल गर्ग और पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज दीपक झा के द्वारा इंटर डिस्ट्रिक्ट बॉर्डर मीटिंग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ली गई। मीटिंग में डीआईजी कांकेर केएल ध्रुव, पुलिस अधीक्षक कांकेर, बालोद एवं मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी व आईटीबीपी के कमांडेंट उपस्थित रहे। 

मीटिंग का प्रमुख उद्देश्य आगामी लोकसभा निर्वाचन को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष कराने सरहदी जिले से आपसी तालमेल बढ़ाने, परस्पर सूचना तंत्र मजबूत करने तथा बॉर्डर सीलिंग को लेकर इंटर डिस्ट्रिक्ट बॉर्डर मीटिंग रखी गई थी। लोकसभा चुनाव के मद्देनजऱ दुर्ग रेंज अंतर्गत जिला बालोद के सीमावर्ती जिले क्रमश: कांकेर एवं मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के अधिकारीगणों की अंतर्जिला समन्वय बैठक में जिला बालोद की सीमा से जुड़े क्षेत्रों की संवेदनशीलता को ध्यान रखते हुए आपसी तालमेल बढ़ाने व अन्य अवैधानिक व्यापार पर अंकुश लगाये जाने हेतु चर्चा की गई एवं विभिन्न मुद्दों पर कार्यवाही की सहमति हुई। 

मीटिंग में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कांकेर आईके एलेसेला, पुलिस अधीक्षक बालोद एसआर भगत, पुलिस अधीक्षक मानपुर मोहला अंबागढ़ चौकी वायपी सिंह सहित आईटीबीपी के सेनानी 27वीं वाहिनी मॉनपुर विवेक कुमार पांडेय, मुकेश कुमार दशमाना सेनानी 44वीं वाहिनी मोहला, सिद्धार्थ कुमार सेनानी 38वीं वाहिनी आईटीबीपी छुरिया एवं अन्य वरिष्ठ राजपत्रित अधिकारी उपस्थित रहे। मीटिंग को स्टेनो श्रीनिवास राव एवं पीआरओ दुर्ग प्रशांत शुक्ला द्वारा क्रियान्वित किया गया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news