दुर्ग

पीएम आवास दिलाने का झांसा, गहने लूट फरार
04-Apr-2024 2:59 PM
पीएम आवास दिलाने का झांसा, गहने लूट फरार

पाटन में लूट का नया तरीका सामने आया, सावधानी रखें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 4 अप्रैल। पीएम आवास दिलाने का झांसा देकर सास-बहू के गहने निकलवा दो युवक फरार हो गए।इस घटना की रिपोर्ट पीडि़तों ने उतई थाने में दर्ज कराई है।

दुर्ग जिले के पाटन ब्लाक के ग्राम ढौर  पाटन में एक अप्रैल की सुबह 11,30 बजे  दो लोग बाईक में ग्रामीण मन्थिर राम साहू (60) के घर आये। इस घर मे घर के सियान मन्थिर लाल साहू  लकड़ी काटने खेत गए हए थे। सास व बहु घर मे थी। आते ही यह बताया कि वे प्रधानमंत्री मंन्त्री आवास का सर्वे करने आये है। वे टेक करके एक सप्ताह में  प्रधनमंत्री आवास की राशि आपके बैंक खाते में ढाई लाख रुपये दिला देंगे। साथ ही आपको मकान  तत्काल दिला देंगे। ऐसा आश्वासन दिया। घर पर मन्थिर लाल साहू की पत्नी त्रिवेणी साहू थी । उन्हें कहा कि आपका घर पक्का है। इसलिये इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। आप लोग घर में रखे गहने को बाहर  निकाल लें।

बताया जाता है कि मन्थिर की बहू मलेश्वरी साहू घर में सोई हुई थी। पहले त्रिवेणी के गहने निकलवा लिए थे। लेकिन सास ने अपनी बहू को उठाया। दोनों लुटेरों ने बहू को देखते ही कहा कि तुम भी अपना गहना ले आओ।  सास व बहू ने नाक, गला, हाथ के सोने के जेवर निकाल दिये।  साथ ही बाइक में आये दोनो लुटेरे  घर के आंगन में घूम घूम कर फोटो खींचने का अभिनय  करते रहे।

अंतत: अचानक दोनो लुटेरों ने घर के बगल में फोटो खींचने का बहाना बनाकर ले गए। समय देखकर जेब में सोने के समान को रखा व बाईक में सवार होकर फरार हो गए। सोने के गहने की कीमत तीन लाख रुपये से अधिक की बताई  जाती है, इसकी घटना की रिपोर्ट उतई थाने जिला दुर्ग छग में किया जाना बताया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news