दुर्ग

सनातन विरोधी कांग्रेस महिला प्रवक्ता का जीएसटी पर दिया बयान अत्यंत घृणित-देवेश
04-Apr-2024 3:02 PM
सनातन विरोधी कांग्रेस महिला प्रवक्ता का जीएसटी पर दिया बयान अत्यंत घृणित-देवेश

छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 4 अप्रैल। सनातन धर्म रक्षा वाहिनी प्रमुख देवेश मिश्रा ने सनातन विरोधी कांग्रेस महिला प्रवक्ता के उस बयान पर कड़ा विरोध दर्ज किया है जिसमें उसने पूजा सामग्री, रुद्राक्ष, तुलसी माला,यज्ञयोपावित,रोली चंदन शहद में जीएसटी क्यों नहीं लगा देती केंद्र सरकार, जैसा बेतुका सनातन विरोधी बयान दिया है।

उक्त महिला प्रवक्ता द्वारा एक बड़े न्यूज चैनल में दिया गया बयान बहुत ही घटिया निम्न राजनीति को प्रदर्शित करता है। बहुसंख्यक सनातन धर्म से सम्बंधित, हमारे देवी देवताओं अथवा पूजा सामग्री अथवा अन्य बातों को लेकर आखिर क्यों इन राजनीतिक दलों व नेताओं द्वारा तर्कहीन घटिया बयानबाजी की जाती है, समझ से परे है।

ऐसे पार्टी और नेता स्वत: अपना जनाधार खो रहे हैं, इन सभी सनातन विरोधियों का अंत इस देश का सर्व सनातन समाज करेगा। इसके पूर्व भी कांग्रेस के एक बड़े नेता ने बहुत ही घटिया बयान दिया था, कि भगवान राम का नाम लेने से किसी का पेट भरता है क्या,, मोदी जी कहते है, भगवान राम का नाम लो, भले ही बेरोजगारी रहे। इस बड़े नेता को यह नहीं मालूम कि कई हजारों लोग भगवान राम का नाम बस लेकर ही अपना पेट भरते है, आजीविका चलाते है।

सनातन धर्म प्रमुख देवेश मिश्रा ने कहा कि ऐसे अनुभवहीन, निम्न सोच वाले सिर्फ सनातन धर्म का विरोध कर लोकप्रियता हासिल करने की सोचने वाले का खात्मा निश्चित है। सकारात्मक सोच आगे बढ़ाती है, नकारात्मकता नाश करती है। सनातन का विरोध करने के कारण ही किसी दल की ताकत बढ़ रही है तो कोई दल हाशिये पर जा रहे है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news