दुर्ग

सडक़ किनारे कारोबारियों के अवैध कब्जे हटाए
04-Apr-2024 4:52 PM
सडक़ किनारे कारोबारियों  के अवैध कब्जे हटाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 4 अप्रैल।
रानीतराई में सडक़ के किनारे अवैध कब्जा कर दुकान लगाने सामन सडक़ के नाली से उस बार रखने वाले व्यापारियों से कब्जा हटाया गया। पंचायत द्वारा 28 मार्च तक कब्जा हटाने के लिए करीब 70 व्यापारियों को नोटिस जारी किया गया। जिसके बाद व्यापारियों ने समय की मांग किये तो 2 अप्रैल तक का समय दिया गया। समय के अनुसार व्यापारियों ने अपने दुकान के सामने लगाये टीना सहित बोल्ड को हटा लिया गया था। वहीं पंचायत द्वारा दुकान के सामने एकत्रित मटेरियल को हटा कर सडक़ को साफ किया गया। इस अभियान में सभी व्यापारियों ने सहयोग किया।

व्यापारियों द्वारा सडक़ किनारे सामान रखकर अवैध कब्जा किये जाने के कारण सडक़ सकरा हो गया था आने जाने वाले राहगीरों को इससे दिक्कते होने लगी थी कई लोग तों जगह नहीं होने के कारण सडक़ पर है वाहन खड़ा कर रहे थे, जिससे दुर्घटना की आशंका बना हुआ था। इस खतरे को देखते के बाद अधिकारी व पंचायत का ध्यान गया और आज सडक़ से कब्जा हटाने कार्रवाई की गई।

ग्राम पंचायत रानीतराई सरपंच निर्मल जैन ने कहा कि उच्च अधिकारियों के निर्देश व राहगीरों की समस्या व ग्रामीणों, व्यापारियों के मानसानुसार यह कार्रवाई किया गया हैं। जिसमें रानीतराई के सभी व्यापारियों का पूर्ण सहमति के साथ सहयोग मिला जिससे यह कार्रवाई शांतिपूर्ण सफल हुए। आगामी समय में भी किसी भी प्रकार की कोई अतिक्रमण ना हो इसके लिए कड़ाई से पालन कराया जाएगा। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news