दुर्ग

महंत के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
05-Apr-2024 3:35 PM
महंत के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 5 अप्रैल। छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत द्वारा दिए गए कथित रूप से हेट स्पीच मामले को लेकर भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस कार्यालय के सामने जमकर प्रदर्शन किया गया। नेता प्रतिपक्ष के बयान के विरोध में नारेबाजी की गई। इसके पहले जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ता रैली की शक्ल में भाजपा कार्यालय से कांग्रेस भवन पहुंचे।

आधे घंटे की नारेबाजी के बाद इन कार्यकर्ताओं को लंगूरवीर मंदिर के समीप बने बैरिकेट्स के पास रोका गया। बैरिकेट्स को लांघते हुए ये कार्यकर्ता कांग्रेस भवन के सामने पहुंचने में कामयाब हुए। संगठन प्रभारी राजीव अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के आला नेता अपनी पार्टी की हार से बौखलाए हुए हैं और अपनी कोई भी राजनीति को चमकाने के उद्देश्य से आए दिन अनर्गल बयान बाजी कर रहे हैं, जो कहीं न कहीं उनकी कुंठा ग्रस्त मानसिकता को दर्शाता है। 

श्री अग्रवाल ने कहा कि जो स्वयं ही विधानसभा के अध्यक्ष रहे हों, जो इतने लंबे कार्यकाल से संसदीय मानबिंदुओं के लिए सबको समझाते रहे हों, जो वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष हों,  उन्होंने राजनांदगांव में 2 अप्रैल को यह कहा कि जो मोदी का सिर फोड़ेगा उसको जिताओ। इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और देवेंद्र यादव का नाम लिया है। देश के प्रधानमंत्री के संदर्भ में इस प्रकार की बयानबाजी निंदनीय है। इस दौरान प्रमुख रूप से दुर्ग जिला संगठन प्रभारी राजीव अग्रवाल, विधायक ललित चंद्राकर, जिला महामंत्री सुरेंद्र कौशिक, लोकसभा सहसंयोजक प्रीतपाल बेलचंदन उपस्थित रहे।

भाजपा जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने कहा कि जब-जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबंध में कहा गया है, वह बात हमेशा पलटकर कांग्रेसियों पर गई है। लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को हम कभी नहीं छेड़ते हैं, अत: लोकतांत्रिक मान-मर्यादा के साथ इस बात का विरोध किया जाएगा।

विधायक ललित चंद्राकर ने इस बात पर क्षोभ व्यक्त किया कि अभी जब आसन्न लोकसभा चुनाव के मद्देनजर छत्तीसगढ़ के कांग्रेस पार्टी के मुखिया मंच पर जब बैठे हों, उस समय मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी उपस्थित थे और उनके लिए अपील की गई कि नरेंद्र मोदी का सिर फोड़ेंगे। क्या कांग्रेस पार्टी की यह अपील उचित है? क्या कांग्रेस पार्टी को ऐसा करना चाहिए? उस समय कांग्रेस के नेता भूपेश बघेल हँस रहे थे जबकि उन्हें कहना चाहिए था कि ऐसे शब्दों का प्रयोग न करिए। जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार  पाध्ये, विनायक नातू, अरविंदर खुराना, आशीष निंमजे, राजा महोबिया, अजय तिवारी, मदन वढई, डॉ सुनील साहू, विजय ताम्रकार, रजा खोखर,चैनसुख भट्टड,  राहुल पंडित, मनोज शर्मा, नीतू श्रीवास्तव, रोशनी साहू, हेमलता साहू, अनुपम मिश्रा ,अमित पटेल उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news