दुर्ग

अवैध खनिज खुदाई व परिवहन, 4 गाडिय़ां जब्त
05-Apr-2024 3:43 PM
अवैध खनिज खुदाई व परिवहन, 4 गाडिय़ां जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 5 अप्रैल। खनिज महकमा की टीम ने जिले विभिन्न क्षेत्रों में दी दबिश देकर अवैध खनिज उत्खनन एवं परिवहन के मामले में कार्रवाई की दौरान अवैध खनिज परिवहन करते 4 हाइवा पकड़े गए मामले में महकमा द्वारा खनिज एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अवैध खनिज परिवहन करते पकड़े गए वाहनों पर लगभग सवा लाख रुपए जुर्माना प्रत्यारोपित किया गया है।

अवैध खनिज उत्खनन एवं परिवहन की मिल रही शिकायतों पर लगाम लगाने कलेक्टर ने मामले में विभाग को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर के निर्देशानुसार विभाग की टीम ने जिला खनिज अधिकारी के मार्गदर्शन में दुर्ग ग्रामीण के विभिन्न क्षेत्रों में दबिश देकर खनिज परिवहन कर रहे वाहनों की जांच की जांच के दौरान उतई थाना अंतर्गत विभिन्न स्थानों अवैध रूप से रेत का परिवहन कर रहे 3 वाहन पकड़े गए। इसी प्रकार अंडा थाना क्षेत्र में बिना रायल्टी पर्ची के अवैध रूप से मुरूम परिवहन करता एक हाइवा पकड़ाया।

गौरतलब है ग्रामीण क्षेत्रों से अवैध मुरूम परिवहन की अक्सर शिकायत मिलती रहती जिसके मद्दे नजर विभाग टीम बनाकर जिले के विभिन्न क्षेत्रों दबिश देकर जांच को लेकर अभियान चला रहा गर्मी के दिनों में अक्सर बहुत से खनिज माफिया अवैध रूप से रेत भण्डारण कर रखते है, जिसे बरसात के दिनों में लोगों को उँचे दामों में बेचकर मुनाफा कमाते है। इसलिए रेत परिवहन कर रहे वाहनों की भी निरंतर जांच की जा रही है।

इन वाहनों किया जा रहा था परिवहन

खनिज विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अवैध खनिज परिवहन करते पकड़े गए वाहनो में सीजी 07 सीए 4217, सीजी 07 एटी1437, सीजी07 सीपी 4536 एवं सीजी05 एई5113शामिल हैं। इन सभी वाहनो को खनिज सहित जब्त कर संबंधित थाना परिसर में पुलिस अभिरक्षा में खड़े किए गए है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news