दुर्ग

फसलों को हुए नुकसान का सत्यापन
06-Apr-2024 2:27 PM
फसलों को हुए नुकसान का सत्यापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 6 अप्रैल। जिले में लगभग आठ हजार किसानों ने फसल बीमा राशि के लिए बीमा कंपनी को ऑनलाइन सूचना देकर दावा किया है। प्राकृतिक आपदा व फसल कटाई उपरांत ओलावृष्टि एवं बेमौसम बारिश से इन किसानों के फसलों को क्षति है किसानों की सूचना के आधार पर बीमा कंपनी, राजस्व व कृषि विभाग के अधिकारियों की टीम द्वारा फसलों को हुए नुकसान का सत्यापन किया जा रहा है।

गौरतलब है पिछले माह हुई बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि ने जिले में रबी फसलों पर जबरदस्त कहर बरपा था फसलों को प्राकृतिक आपदा से नुकसान होने की स्थिति में बीमा कंपनी को 72 घंटे के अंदर सूचना देना होता है। पूरे प्रदेश में 10993 किसानों ने फसल क्षति की सूचना दी है जिले में किसानो ने 42253 हेक्टेयर क्षेत्र की फसल का बीमा कराया है। इनमें सबसे ज्यादा दुर्ग जिले में 7937 किसानों ने चना एवं गेहूं की रबी फसल को नुकसान होने की जानकारी दी है, इनमें 6986 किसानों के खेतों में खड़ी फसल को नुकसान पहुंचा है, वहीं 951 किसानों फसल कटाई उपरांत खुले आसमान के नीचे खेत एवं खलिहानों में रखे फसल को नुकसान होने की बात कही है।

जिले के धमधा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर किसान रबी फसल लेते है जहां जबरदस्त ओलावृष्टि से सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है इसी प्रकार बालोद1685, मुंगेली 488, बिलासपुर 384, बलोदा बाजार363, रायपुर107, मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी18, बलरामपुर एवं गौरेला पेन्ड्रा में 1 किसान ने बेमौसम बारिश से फसल नुकसान होने की सूचना दी है।

ओला वृष्टि उपरांत किए गए नजरी आंकलन के अनुसार जिले में के धमधा क्षेत्र में 8330 हेक्टेयर के चना एवं 8204 हेक्टेयर के गेहूं की फसल को भारी नुकसान होना बताया गया था।

 इसी प्रकार पाटन विकास खंड में लगभग 300 हेक्टेयर के चना, गेहूं एवं सरसो तथा दुर्ग में470 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र लगे चने एवं गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचने का अनुमान लगाया गया था।

उपसंचालक कृषि ललित मोहन भगत का कहना फसलों को हुए नुकसान की सूचना पर सत्यापन का कार्य कराया जा रहा है,

जो पूरा होने के उपरांत पात्रता के आधार बीमा दावा राशि दी जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news