दुर्ग

मनरेगा स्थल में गूंज रहा मतदान हमारा अधिकार का नारा
06-Apr-2024 2:45 PM
मनरेगा स्थल में गूंज रहा मतदान हमारा अधिकार का नारा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 6 अप्रैल। लोकसभा निर्वाचन के दौरान शत-प्रतिशत मतदान के लिए ग्रामीण क्षेत्रो में जोर शोर से अभियान चलाया जा रहा है। दुर्ग ब्लाक के गांव गांव मनरेगा स्थल में मतदान हमारा अधिकार का नारा नारा गूंज रहा है मनरेगा के तहत कार्यरत मजदूरों द्वारा भी मतदान करने का शपथ लिया जा रहा है।

इसी कड़ी में शत-प्रतिशत मतदान के उद्देश्य से दुर्ग जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम ढाबा, भेड़सर एवं डांडेसरा में कार्यक्रम आयोजित कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस मतदाता जागरूकता अभियान के तहत चुनाव का पर्व, मतदान हमारा अधिकार है, करेंगे शत-प्रतिशत मतदान का नारा देकर, मतदान के दिन मतदान केन्द्र में आकर अपना वोट अवश्य करने को लेकर इन ग्राम पंचायतों में मतदाताओं को जागरूक किया गया। 

कार्यक्रम अधिकारी गौरव मिश्रा ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में शत-प्रतिशत मतदान के लिए क्षेत्र के सभी ग्रामों में मनरेगा के कार्य स्थलों पर भी निरंतर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा, इसमें मनरेगा मजदूर बढ़चढ़ कर अपनी भागीदारी दे रहे है इसमें ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, बीएलओ एवं बड़ी संख्या में लोग हो शामिल रहे। 

अभियान के तहत गांव में चल रहे मनरेगा कार्य स्थल पर जाकर ग्राम के मतदाताओं को आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में शत-प्रतिशत मतदान के लिये लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखनें तथा स्वतन्त्र, निष्पक्ष, एवं शांतिपूर्ण मतदान हेतु, मतदाता शपथ का वाचन भी कराया जा रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आकर्षक रंगोली बनाकर, मतदान के महत्व पर चर्चा कर मतदाता शपथ का वाचन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्राम पंचायत सचिव रोजगार सहायक गांव के वरिष्ठ नागरिक एवं मतदाताओं का भी अच्छा सहयोग मिल रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news