सरगुजा

8 ईंट भट्ठों में दबिश,150 टन अवैध कोयला का मिला भंडारण, 3 लाख से अधिक ईंटें जब्त
06-Apr-2024 9:07 PM
8 ईंट भट्ठों में दबिश,150 टन अवैध कोयला का मिला भंडारण, 3 लाख से अधिक ईंटें जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 6 अप्रैल।
अवैध कोयला भण्डारण के मामले में सरगुजा पुलिस एवं खनिज विभाग की संयुक्त टीम द्वारा ने  थाना गांधीनगर क्षेत्रान्तर्गंत स्थित 8 ईंट भट्ठों में दबिश दी। अवैध रूप से कोयला का भण्डारण कर अपने ईंट भट्ठे में खपाने के लिए रखे भण्डारित 150 टन कोयला बरामदगी एवं दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर नोटिस जारी किया गया है। इसके अलावा अवैध रूप से पकाई जा रही 3 लाख से अधिक ईंटों कों भी मौक़े से खनिज विभाग द्वारा जब्त कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

सरगुजा पुलिस द्वारा ‘‘ऑपरेशन विश्वास’’ के तहत् पुलिस टीम और खनिज विभाग की संयुक्त टीम द्वारा थाना गांधीनगर क्षेत्रान्तर्गंत स्थित आठ ईंट भट्ठों में दबिश दी गई है। संयुक्त टीम द्वारा मामले मे कार्यवाही करते हुए ग्राम सुखरी, सोनपुर, सोनपुरखुर्द, रनपुरकलॉ, बांकीपुर स्थित कुल 8 ईंट भट्टा में दबिश दी गई।  ईंट भट्टा में ईंट पकाने हेतु भण्डारित किये हुए कोयले के सम्बन्ध में र्इंट भट्टा संचालकों से पूछताछ की गई, जिसमें अरूण गोयल, प्रह्लाद गोयल, अम्बर सिद्वीकी, अजीम खान, किरण गोयल, दानिश रफिक द्वारा संचालित ईंट भट्ठों में अवैध रूप से भण्डारित कोयले के सम्बन्ध मे कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया, ऐसे ईंट-भट्ठों द्वारा भण्डारित 150 टन कोयले के संबंध में दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर नोटिस जारी की गई है। 

अवैध कोयला भण्डारण के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने एवं आवश्यक लीज संबंधी दस्तावेजों उपलब्ध नहीं कराये जाने से सोनपुर स्थित सीपी शुक्ला संचालित ईंट भट्ठे को अवैध ईंट भट्ठों की कार्यवाही करते हुए संचालक के विरूद्व मिट्टी इंर्ट का अवैध उत्खनन का प्रकरण खनिज विभाग द्वारा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही किया जा रहा है। साथ ही अवैध रूप से पकाई जा रही कुल 3 लाख से अधिक ईंटों को भी मौक़े से खनिज विभाग द्वारा जप्त कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। सभी इंर्ट भट्ठों को कोयला भण्डारण के संबंध में आवश्यक दस्तावेज संधारित करने, भट्ठा क्षेत्र में नोटिस बोर्ड लगाने और आवश्यक सुरक्षा उपाय करने के लिए निर्देश दिये गए हैं। सम्पूर्ण कार्रवाई में सरगुजा पुलिस टीम एवं खनिज विभाग के अधिकारी/कर्मचारी शामिल रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news