सरगुजा

फर्जी ट्रेडिंग एप से सवा 7 लाख की ठगी, महाराष्ट्र के 3 गिरफ्तार
06-Apr-2024 9:08 PM
फर्जी ट्रेडिंग एप से सवा 7 लाख की ठगी, महाराष्ट्र के 3 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 6 अप्रैल।
अंबिकापुर के एक युवक को अधिक रुपए कमाने का प्रलोभन देकर जीएसआईएन ट्रेडिंग फर्जी एप डाउनलोड करा 7,35,000 रुपए अलग-अलग खाते में डलवा ठगी कर ली। पुलिस ने ठगी करने वाले महाराष्ट्र नागपुर के तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। मामले में कुछ और युवक शामिल हैं, जिनकी गिरफ्तारी करने पुलिस प्रयासरत है।

पुलिस ने बताया कि पीडि़त युवक को इंस्टाग्राम में ट्रेडिंग ग्रुप गोल्डन सच्स एक्वॉलिटी एसेस्ट मैनेजमेण्ट ग्रुप 356 ने ज्वाइन कराया था। प्रारंभ में ट्रेडिंग कंपनी ने युवक को कुछ रुपए लौटाए, लेकिन बाद में उसे रुपए नहीं निकालने दिया और व्हाट्सएप ग्रुप से भी हटा दिया। युवक को जब उसके साथ धोखाधड़ी व ठगी होने का एहसास हुआ तो उसने इसकी रिपोर्ट अंबिकापुर कोतवाली थाना में दर्ज कराई। 

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अंबिकापुर नगर गुरूद्वारा वार्ड में रहने वाला युवक गुरभेज सिंह छाबड़ा ने  19 फरवरी को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 15 दिसंबर 2023 को उसके इंस्टाग्राम में एक ट्रेडिंग ग्रुप गोल्डन सच्स एक्वॉलिटी एसेस्ट मैनेजमेण्ट ग्रुप 356 में ज्वाईन किया गया था। उक्त ग्रुप में आरोपियों द्वारा उसे अधिक राशि कमाने का प्रलोभन देकर फर्जी ट्रेडिंग एप के बारे में अवगत कराया गया और जीएसआईएन ट्रेडिंग फर्जी एप्प को डाउनलोड कराया गया। आरोपियों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से पीडि़त को प्रलोभन देकर फर्जी एप्प के कस्टमर सर्विस सेण्टर द्वारा अलग-अलग बैंक के खाता नम्बर देकर सात लाख पैंतीस हजार रूपये मंगाया गया।

पहले तो 10 से 23 जनवरी 2024 तक आरोपियों द्वारा पीडि़त को अपने विश्वास में लेते हुए प्रलोभन के नाम पर 10,049/- रूपये आहरित करने दिया गया। लेकिन उसके बाद जब 7 से 17 फरवरी तक पीडि़त द्वारा राशि आहरित करने प्रयास किया गया, तो उस फर्जी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म द्वारा स्वीकृति नहीं दी गई। दिनांक 15 फरवरी 2024 को संबंधित व्हॉट्सअप ग्रुप से भी आरोपियों द्वारा पीडि़त को पृथक कर दिया गया।

मामले में प्रकरण पंजीबद्व उपरांत सायबर सेल टीम द्वारा तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपियों को चिन्हांकित कर नागपुर (महाराष्ट्र) से आरोपी  स्वप्निल चिचगरे (25 वर्ष), राहुल सरोज (25 वर्ष), प्रचीत कुमार येंडे (33 वर्ष) सभी निवासी नागपुर महाराष्ट्र को सायबर सेल टीम और थाना कोतवाली की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास के बाद घेराबंदी कर पकडऩे में सफलता की है। 

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 9 मोबाईल, 4 चेकबुक और 1  एटीएम कार्ड  जब्त किया है। आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक, गिरफ्तारी कार्रवाई कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news