सरगुजा

संभागीय उडऩदस्ता की टीम ने गांजा तस्कर को पकड़ा
07-Apr-2024 8:56 PM
संभागीय उडऩदस्ता की टीम ने गांजा तस्कर को पकड़ा

कार से कर रहा था तस्करी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर,7 अप्रैल। संभागीय उडऩदस्ता की टीम ने 40 किलो गांजा के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी इको स्पोर्टस कार से गांजा तस्करी कर रहा था।

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर संभागीय आबकारी उडऩदस्ता सरगुजा की टीम की ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है।। उपायुक्त आबकारी  विजय सेन शर्मा के सख्त दिशा निर्देश पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में उडऩदस्ता टीम लगातार कार्रवाई कर रही है।

रविवार को उडऩदस्ता ऑफिस में टीम को  मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति इको  स्पोर्ट्स कार में भारी मात्रा में गांजा लेकर स्मृति वाटिका सांडबार के पास किसी का इंतजार कर रहा है। जिस पर तत्काल सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता अपनी टीम के साथ स्मृति वाटिका साड़बार के पास पहुंचे, वहां पर एक इको स्पोर्ट्स कार पहले से खड़ी थी।

जैसे ही सरकारी गाड़ी वहां पहुंची, एक व्यक्ति जो कार के पास खड़ा था दौडक़र भागने लगा, जिसे दौड़ा कर आबकारी आरक्षक ने पकड़ा। पूछने पर उसे व्यक्ति ने अपना नाम मुकेश राम यादव निवासी दानी मुंडा थाना फरसाबहार जिला जशपुर बताया।

 मुकेश राम ने  कार  को अपना बताया । उक्त कार की तलाशी करने पर उसमें दो सफेद रंग की बोरियों में 20-20 किलो कुल 40 किलोग्राम गांजा रखा हुआ था। उक्त 40 किलोग्राम गांजा एवं कार को जब्त कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 बी के तहत गिरफ्तार कर आरोपी मुकेश यादव को आज न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल दाखिल का आदेश प्राप्त हुआ।सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने बताया कि यह उडऩ दस्ता टीम की अभी तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। गांजा का बाजार मूल्य लगभग आठ लाख रुपए होना बताया। आरोपी से पूछताछ करने पर उसने गांजा को ओडिशा से लाना बताया। आरोपी का कहना था कि उक्त गांजा को वह आसपास के एरिया में ग्राहक खोज कर सप्लाई करता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news