रायपुर

रायपुर लोकसभा के लिए नामांकन शुरू, 19 तक भरे जाएंगे पर्चे
12-Apr-2024 3:01 PM
रायपुर लोकसभा के लिए नामांकन शुरू, 19 तक भरे जाएंगे पर्चे

रिटर्निग ऑफिसर और कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने जारी की अधिसूचना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 अप्रैल।
रिटर्निंग ऑफिसर और कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने आज सुबह 11 बजे रायपुर लोकसभा के निर्वाचन की अधिसूचना जारी कर दी है। इसके साथ ही रायपुर क्षेत्र के लोकसभा सदस्य के निर्वाचन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। अधिसूचना हिन्दी और अंग्रेजी दो भाषाओं में जारी की गई है और रिटर्निंग ऑफिसर तथा सभी सहायक रिटर्निंग ऑफि़सर्स के कार्यालयों के सूचना पटल पर सार्वजनिक भी कर दी गई है । आज से ही निर्वाचन लडऩे के प्रत्याशियों का नामांकन भी शुरू हो गया है।निर्वाचन लडऩे वाले प्रत्याशी 19 अप्रैल तक अपना नामांकन रिटर्निंग ऑफिसर या सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष जमा करा सकेंगे। 

प्रत्याशी सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक कलेक्टोरेट के कक्ष क्रमांक 2 कलेक्टर न्यायालय , में जमा कर सकते है । शासकीय अवकाश के दिनों में नामांकन नहीं लिया जाएगा। प्रत्याशी स्वयं या उसके किसी प्रस्तावक के द्वारा निर्वाचन के लिए नामांकन जमा करा सकते है। नामांकन पत्र प्रारूप भी कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक 2 से ही प्राप्त किए जा सकते है। 

19 अप्रैल तक निर्धारित समय में प्राप्त नामांकन पत्रों की स्क्रूटनिंग 20 अप्रैल को की जाएगी। अभ्यर्थी स्वयं या अपने किसी प्रस्तावक या लिखित पत्र द्वारा घोषित अपने निर्वाचन अभिकर्ता के माध्यम से लिखित सूचना पर अपना नाम वापस ले सकेंगे। नाम वापसी की अंतिम तिथि 22 अप्रैल और समय दोपहर 3 बजे तक निर्धारित किया गया है। 

बृजमोहन 15 को, विकास अंतिम दिनों में पर्चा भरेंगे
भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी अगले सप्ताह ही नामांकन दाखिल करेंगे। भाजपा के बृजमोहन अग्रवाल 15 अप्रैल को और कांग्रेस के विकास उपाध्याय 18 या 19 को पर्चा दाखिल कर सकते हैं। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news