रायपुर

राष्ट्रीय होम्योपैथिक सम्मेलन में शामिल हुए रायपुर कॉलेज के सदस्य
12-Apr-2024 8:51 PM
राष्ट्रीय होम्योपैथिक सम्मेलन में शामिल हुए रायपुर कॉलेज के सदस्य

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 अप्रैल। विश्व होम्योपैथी दिवस के अवसर पर नेशनल कमीशन फॉर होमियोपैथी एवम सेंट्रल काउंसिल ऑफ रिसर्च इन होमियोपैथी, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इसकी मुख्य अतिथि  राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मू  ने दो दिवसीय वैज्ञानिक सम्मेलन का उद्घाटन किया।

उन्होने कहा कि हमारे देश में होम्योपैथी की सुविधाएं प्रचुर मात्रा में उपलब्ध हैं। प्रशिक्षित चिकित्सकों की संख्या से लेकर अनुसंधान केन्द्रों की स्थापना तक, सभी आयामों में प्रभावशाली प्रगति हुई है। लगभग एक दशक पहले शुरू किए गए ‘राष्ट्रीय आयुष मिशन’ के तहत भारतीय चिकित्सा पद्धतियों के साथ-साथ होम्योपैथी की पहुंच और अधिक व्यापक हुई है। इस दौरान चिकित्सकों, अनुसंधान-कर्ताओं, औषधि निर्माताओं, शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं होम्योपैथी में रुचि रखने वाले कई लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस सम्मेलन का लक्ष्य है कि होम्योपैथी में अनुसंधान को सशक्त करना और दक्षता को बढ़ाया जाए।

रायपुर होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज एवम हॉस्पिटल के प्राचार्य डॉ दिलीप मुकुंद पिंपले ने बताया कि  सम्मेलन  में  कॉलेज  के 18 स्टूडेंट एवं 5 टीचर्स शामिल  हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news