रायपुर

​आनलाइन ठगी का यह भी तरीका सचेत रहे
13-Apr-2024 4:36 PM
​आनलाइन ठगी का यह भी तरीका सचेत रहे

रायपुर, 13 अपै्रल। देश में नित नए तरीके से लोगों को डरा धमका कर वसूली, ठगी धोखाधड़ी की घटनाएं की जा रहीं हैं। हाल ही में एक नए तरीके से  केंद्र सरकार ने सचेत किया है।

केंद्रीय संचार मंत्रालय ने ऐसी शिकायतों के लिए एक पोर्टल भी शुरू किया है। इन घटनाओं के शिकार संचारसाथी.डॉट.इन पर अपना प्रकरण आनलाइन दर्ज कर सकते हैं।

 इसके मुताबिक हाल में कूरियर और पार्सल में नशे का सामान आया है कहकर जाल साज स्वयं को पुलिस अधिकारी बताते हैं। और डरा कर केस खत्म करने  पैसे और केवाईसी खाता विवरण मांगते हैं। ऐसे कॉल आने पर डिटेल नोट कर संचारसाथी डॉट इन की चक्षु सुविधा पर तुरंत रिपोर्ट करें । यदि वित्तीय धोखाधड़ी के कारण पैसे खो चुके हैं तो 1930पर या साइबर क्राइम इन पर भी शिकायत कर सकते हैं ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news