रायपुर

आधा दिन तेज धूप, उसके बाद बारिश
15-Apr-2024 6:39 PM
आधा दिन तेज धूप, उसके बाद बारिश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 15 अप्रैल। शहर में बे मौसम बारिश का दौर थमने के बाद सोमवार सुबह से धूप और गर्मी परेशान करती रही। जो दोपहर बाद से अचानक से फिर मौसम में बदलाव होने लागा। देखते ही देखते काले बादलों ने तपिश दे रहे सूरज को ढक लिया जिससे लोगों को शाम होते  गर्मी से राहत मिली है। दोपहर बाद मौसम में बदलाव के बाद राजधानी में गरज चमक के साथ बारिश हुई। 

इस बीच मौसम विभाग ने राजधानी और उससे लगे जिलों में हलकी बारिश की संभावला जताई है। विज्ञानी के अनुसार इस मौसम में एक दो दिन बदलाव देखा जा सकता है। आने वाले दिनों में मौसम साफ होने और गर्मी बढऩे की संभावना जताई है। वहीं आज प्रदेश में गर्मी और तपिश के बीच बड़े राजनितिक आयोजन हुए। सुबह से तेज धूप और गर्मी के बीच नेताओं ने चुनाव के लिए अपने नामांकन दखिल किए इस बीच पार्टी के कार्यकर्ता गर्मी में और धूप के बीच छाता लेकर रैली में पहुंचे। जहां उन्हें अपने प्रतिनिधी के चुनाव  पर्चा भरने का उल्लास था। वहीं दोपहर बाद काले बादलों से गर्मी से राहत मिली है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news