रायपुर

आनलाइन ठगी के मामले में पुलिस से पंगा ले रहे बैंक
17-Apr-2024 2:21 PM
आनलाइन ठगी के मामले में  पुलिस से पंगा ले रहे बैंक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 अप्रैल।
आनलाइन ठगी के मामलो की जांच और कैश इन एकाउंट को होल्ड करवाने में बैंक, पुलिस से पंगा ले रहे हैं। शहर के थानेदारों का कहना है कि बैंक मदद नहीं कर रहे । पुलिस का कहना है कि बैंक, फ्राड की शिकायत करने पर तत्काल ट्रांजेक्शन पर रोक नहीं लगा रहे।

एएसपी पश्चिम डीआर पोर्ते एवं सीएसपी  पुरानी बस्ती  राजेश देवांगन की सायबर फ्राड के रिव्यू बैठक में थानेदारों ने यह बात रखी।

बैठक में पुरानी बस्ती अनुभाग के थाना पुरानी बस्ती, डीडी नगर, राजेंद्र नगर एवं टिकरापारा के थाना प्रभारियो, विवेचकों बुलाए गए थे। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थानो में लंबित मर्ग, लंबित शिकायतो एवं लंबित अपराधों का जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही विशेष रूप से ऑनलाईन सायबर फ्राड के संबंध में सायबर पोर्टल का उपयोग करने तथा हाल ही में जारी त्रिनयन एप के संबंध में विवेचको को जानकारी दी गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news