सरगुजा

रजा फाउंडेशन ने 120 नन्हें रोजेदारों को किया सम्मानित
20-Apr-2024 8:06 PM
रजा फाउंडेशन ने 120 नन्हें रोजेदारों को किया सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 20 अप्रैल।
प्रत्येक वर्ष की तरह इस साल भी रजा यूनिटी फाउंडेशन अम्बिकापुर के जानिब से 120 नन्हें रोजेदार बच्चों को सम्मानित किया गया। 

रजा यूनिटी फाउंडेशन की जानिब से इस साल रमजान के पवित्र महीने में अम्बिकापुर के समस्त हॉस्पिटल मुसाफिर खाना व रेलवे स्टेशन बस स्टैंड में बाहर से आए हुए मरीजों व परिजन के लिए एक हजार से अधिक लोगों को इफ्तार सेहरी व अन्य सुविधा उपलब्ध कराई गई थी जिसमें जिला अध्यक्ष मंसूर आलम रजवी, आमीन हुसैन रजवी, समीर खान, अख्तर हुसैन, अमीन अंसारी, इकबाल मंसूरी, मतलुब हुसैन, मुहम्मद नूर, दिलेर अंसारी व अन्य पदाधिकारियों ने आओ सेहरी इफ्तार कराएं कार्यक्रम को बखूबी अंजाम देते हुए लोगों को भरपूर सहयोग प्रदान किया।

वहीं रजा यूनिटी फाउंडेशन जिला सरगुजा में मुख्य रूप से कुछ जरूरतमंदों व बच्चियों की शादी भी कराई गई और हर साल की तरह इस साल भी रजा यूनिटी फाउंडेशन की जानिब से 120 बच्चों को सम्मानित किया गया दर असल रजा यूनिटी फाउंडेशन जिला सरगुजा की जानिब से हर साल रमजान में रोजा रखने वाले बच्चों को सम्मानित किया जाता है। 

इस साल 2024 को भी 11 साल से कम उम्र के रोजेदार बच्चों की हौसला अफजाई के लिए आलम बाग पार्क नवागढ़ अम्बिकापुर में कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जहां शहर के सैंकड़ों लोगों ने शिरकत की और बच्चों को सम्मानित किया गया। 

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रजा यूनिटी फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष शादाब आलम रजवी, गुलाम मुस्तफा शमीमी, ताहिर हुसैन रजवी, साजीद अशरफ अशरफी, मोहम्मद असलम, रकीब गुलजार रिंकू, शहजाद अली शेख, अल्ताफ हुसैन, शहजेब आलम, आशिक हुसैन, रकीब अंसारी, सलमान अहमद, महफूज आलम, फिरोज खान, फैज अहमद व अन्य पदाधिकारीगण मौजूद रहें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news