सरगुजा

पीएम मोदी के लिए खेल मैदान बना हैलीपैड, सिंहदेव की आपत्ति
20-Apr-2024 8:23 PM
पीएम मोदी के लिए खेल मैदान बना हैलीपैड, सिंहदेव की आपत्ति

  पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कलेक्टर को लिखा पत्र  
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 20 अप्रैल।
गांधी स्टेडियम अंबिकापुर में खेल के अलावे अन्य गतिविधियों को रोकने के संबंध में पूर्व उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव ने सरगुजा कलेक्टर को पत्र लिखते हुए कहा है कि शहर के विभिन्न खेलों से जुड़े खिलाडिय़ों, खेल संगठनों, खेल प्रेमियों एवं आमजनों ने मुझे यह जानकारी दी है कि गांधी स्टेडियम में हैलीपैड का निर्माण कराये जाने हेतु काफी मात्रा में निर्माण सामग्री गिराई गई है।

मैं यह बताना चाहूंगा कि राजनीतिक रूप में पार्टी लाईन से बाहर जाकर हम सब ने भाजपा के दिवंगत नेता स्व. रविशंकर त्रिपाठी की पहल पर सभी ने यह संकल्प लिया था कि गांधी स्टेडियम का उपयोग केवल और केवल खेल गतिविधियों के लिये किया जायेगा। खेल गतिविधियों के अलावे किसी भी प्रकार के सांस्कृतिक, धार्मिक अथवा राजनीतिक गतिविधियों के लिये इस स्टेडियम का उपयोग नहीं किया जायेगा। इस पर सबकी सहमति थी और सभी हमेशा से इस पर ध्यान भी देते आ रहे हैं।

मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का अम्बिकापुर में स्वागत करता हूं। किन्तु इसके लिये गांधी स्टेडियम का उपयोग और वहां पर हैलीपैड बनाये जाने के पक्ष में नहीं हूं और इसका विरोध दर्ज कराता हूं। मेरा आपसे आग्रह है शहर का एकमात्र खेल गतिविधियों का केन्द्र जहां पर सुबह-शाम खिलाडिय़ों, युवाओं से लेकर शहर के गणमान्यजन स्वास्थ्य की दृष्टि से वॉकिंग करने यहां आते हैं। ऐसे खेल मैदान को एक राजनीतिक कार्यक्रम की दृष्टि से बर्बाद न करें।

हैलीपैड का निर्माण शहर में कहीं और भी किया जा सकता है। पूर्व से पुलिस लाईन एवं पीजी कॉलेज ग्राउण्ड में हैलीपैड बनी हुई है और ज्यादा असुविधा न हो तो दरिमा हवाई पट्टी भी नजदीक है, उसका उपयोग कर सकते हैं। मैं शहर के खिलाडिय़ों, खेल संगठनों, खेल प्रेमियों, आमजनों एवं शहर के नागरिक के नाते तत्काल गांधी स्टेडियम में हैलीपैड निर्माण कार्य को रोकने का अनुरोध करता हूं।

और भी बेहतर जगह है वहां व्यवस्था की जा सकती थी- महापौर
स्टेडियम में हेलीपैड निर्माण नहीं करने को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने सरगुजा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए महापौर डॉक्टर अजय तिर्की ने कहा कि शहर में अपने पास एक ही स्टेडियम है जहां लोग खेल के साथ रनिंग करने भी आते हैं। शहर में और भी बेहतर जगह पर है जहां हेलीपैड निर्माण कराया जा सकता था। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहा कि पूर्व में ही शहर के सभी दल के जनप्रतिनिधि व गणमानय नागरिक के बीच चर्चा हुई थी कि स्टेडियम में कोई भी राजनीतिक कार्यक्रम नहीं होंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का विरोध नहीं है, लेकिन हेलीपैड निर्माण के कई ऑप्शन हैं लेकिन सलेक्शन स्टेडियम ग्राउंड का किया गया जिससे खेल प्रेमी के साथ आम जनों को असुविधा होगी। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अजय अग्रवाल, जेपी श्रीवास्तव, हेमंत सिंहा, आशीष वर्मा, विनीत जायसवाल, विकल झा सहित अन्य मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news