दुर्ग

भिलाई की गीत ने जयपुर में जीता मिसेज इंडिया क्लासिक का खिताब
21-Apr-2024 1:34 PM
भिलाई की गीत ने जयपुर में जीता मिसेज इंडिया क्लासिक का खिताब

भिलाई नगर, 21 अप्रैल। फैशन शो आयोजित करने वाली ग्लैमानंद द्वारा स्टूडियो जयपुर में मिसेज इंडिया क्लासिक 2024 का आयोजन किया गया। यहां अलग-अलग राज्यों से हजारों की संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान भिलाई निवासी फैशन डिजाइनिंग की छात्रा गीत सोन ने छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया। फैशन शो में फाइनल राउंड में 20 महिलाएं पहुंची। छत्तीसगढ़ की गीत सोन भी शामिल थी। 16 अप्रैल को आयोजित फाइनल राउंड में सभी को पछाडक़र गीत सोन विजेता चुनी गई। गीत सोन को जूरी टीम ने मिसेज इंडिया क्लासिक के खिताब से नवाजा। 

गौरतलब हो कि ग्लैमानंद मिस यूनिवर्स इंडिया, मिसेज यूनिवर्स इंडिया, सुपर मॉडल इंडिया, मिस टीन दिवा जैसे विश्व स्तरीय आयोजन कराने वाली संस्था है। प्रतिभागियों ने 2 माह ऑनलाइन ट्रेनिंग करने के बाद 10 दिन जयपुर में कठिन ट्रेनिंग की। ग्रैंड फिनाले में नेशनल कॉस्ट्यूम राउंड में गीत ने एक स्त्री के सक्षम रूप को प्रदर्शित किया। इवनिंग गाउन वॉक और प्रश्न उत्तर राउंड जिसमें गीत से पूछा गया कि आप जब फेल होते हैं, तब आपके मन में क्या विचार आता है? गीत ने कहा कि वो आत्म विश्वास से आगे बढ़ेंगी और अपने सपनों को साकार करेंगी। गीत अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. जगदीश चंद्र, निखिल आनंद शामिल थे। होस्ट वाची पारख, सिमरन आहूजा ने किया। गीत को इस प्रतियोगिता में जाने की प्रेरणा अपनी बिटिया अनुष्का सोन से मिली, जो खुद एक मॉडल है और वर्तमान में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news