दुर्ग

हेमचंद विवि ने नेशनल युवा उत्सव के विजेता अभिषेक को किया सम्मानित
21-Apr-2024 5:07 PM
हेमचंद विवि ने नेशनल युवा उत्सव के विजेता अभिषेक को किया सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 21 अप्रैल।  
हेमचंद यादव विवि, दुर्ग की नेशनल युवा उत्सव 2024 की टीम के प्रतिभागी शंकराचार्य महाविद्यालय, जुनवानी भिलाई के बीए अंतिम वर्ष का छात्र अभिषेक शर्मा को विवि की कुलपति, डॉ. अरूणा पल्टा, कुलसचिव, भूपेन्द्र कुलदीप एवं अन्य अधिकारियों ने सम्मानित किया। यह जानकारी देते हुए विवि के अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि अभिषेक शर्मा ने सर्वप्रथम विवि की टीम की ओर से मैसूर में आयोजित साउथ ईस्ट जोनल स्तरीय युवा उत्सव 2024 में हिस्सा लेते हुए कोलाज मेकिंग तथा ऑन द स्पॉट पेंटिंग में तृतीय स्थान प्राप्त करते हुए नेशनल युवा उत्सव 2024 में भाग लेने की पात्रता हासिल की थी।

डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि पंजाब कृषि विवि, लुधियाना में आयोजित नेशनल युवा उत्सव में अभिषेक ने देश के विभिन्न 62 विश्वविद्यालयों के प्रतिभागियों के मध्य पोट्रेट बनाते हुए कोलाज मेकिंग में तृतीय तथा ऑन द स्पॉट पेंटिंग में पूरे देष में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अब अभिषेक दक्षिण पूर्व एशियाई युवा उत्सव 2024 में भारत की टीम का प्रतिनिधित्व करेगा।

विवि में अभिषेक को लुधियाना में प्राप्त सिल्वर तथा ब्रॉन्ज मैडल तथा ट्रॉफी भेंट करते हुए कुलपति, डॉ. अरूणा पल्टा ने कहा कि अभिषेक की उपलब्धि पर समूचे विवि परिवार को गर्व है विवि की कार्यपरिषद् के निर्णय अनुसार राष्ट्रीय स्तर पर सफलता प्राप्त करने हेतु विवि अभिषेक को दस हजार रूपये नगद पुरस्कार से एक समारोह में सम्मानित करेगा। अभिषेक के साथ टीम मैनेजर के रूप में शंकराचार्य महाविद्यालय, जुनवानी के सहायक प्राध्यापक डॉ. अनिल मेनन लुधियाना गये थे। इससे पूर्व भी गत वर्ष आयोजित युवा उत्सव में अभिषेक शर्मा ने जोनल स्तर पर पुरस्कार प्राप्त किया था।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news