दुर्ग

रक्तदान शिविर, गर्भ संस्कार ज्ञान विज्ञान तथा जैन महिला मंडलों के भक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुति
21-Apr-2024 8:07 PM
रक्तदान शिविर, गर्भ संस्कार ज्ञान विज्ञान तथा जैन महिला मंडलों के भक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुति

गंज मंडी प्रांगण में अर्धरात्रि को हुई महाआरती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 21 अप्रैल। भगवान महावीर के 2623वें जन्म कल्याणक महोत्सव के सातवें दिवस जिला चिकित्सालय एवं आशीर्वाद ब्लड बैंक के सहयोग से महा रक्तदान शिविर का आयोजन वर्धमान जैन भवन शिवपारा में किया गया। रक्तदान शिविर में युवक एवं युवतियों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। प्रत्येक महावीर जयंती को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है।

इस शिविर के संयोजन में डोनेट थोड़ा सा, नव दृष्टि फाउंडेशन एवं जयदीप ग्रुप का विशेष सहयोग रहा। अभिजित पारख, रितेश जैन, राज आढ़तिया, चेतन जैन, राजेश पारख, सपन जैन, केशर गुप्ता, भास्कर विश्वकर्मा एवं संजय जैन के प्रचार प्रसार से महा रक्तदान शिविर में अच्छी संख्या में रक्त संग्रह किया गया। रक्तदान शिविर में 108 यूनिट रक्त वर्धमान जैन भवन आशीर्वाद ब्लड बैंक जिला चिकित्सालय परिसर में जमा किया।

प्रात: 6.30 से अहिंसा यात्रा निकाली गई जो गया नगर से प्रारंभ होकर बांधा तालाब में समापन हुआ। दोपहर 3 बजे से वर्धमान भवन में गर्भ संस्कार ज्ञान विज्ञान शिविर का संयोजन मलय जैन के मार्गदर्शन में किया गया। महिलाओं को गर्भ के समय कैसे अपने जीवन को केसे जिया जाना चाहिए कई अनेक विषयों पर रोचक ज्ञानवर्धक जानकारी प्रदान की गई। रहन सहन, खान-पान के विज्ञान पर सार्थक चिंतन किया गया।

रात्रि वीर वंदना में दुर्ग जैन समाज अलग-अलग महिला मंडलों द्वारा भक्ति गीतों की प्रस्तुति गंजमंडी प्रांगण गंजपारा में आयोजित होगी। जिसमें लगभग 15 से अधिक मंडलों की प्रस्तुति होगी।

अर्धरात्रि गंज मंडी प्रांगण में भगवान महावीर की महाआरती का आयोजन होगा जिसमें जैन समाज के सभी वर्ग के लोग इस महाआरती में शामिल होंगे इस महा आरती का संयोजन यूथ क्लब के निर्देशन में हो रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news