दुर्ग

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बस स्टैंड, होटल एवं ढाबों में जांच
21-Apr-2024 8:09 PM
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बस स्टैंड, होटल एवं ढाबों में जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 21 अप्रैल। आबकारी आयुक्त आर. संगीता के निर्देश एवं कलेक्टर दुर्ग ऋचा प्रकाश चौधरी के दिशा-निर्देश व सहायक आयुक्त आबकारी राजेश जायसवाल के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग दुर्ग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर जिले में अवैध मदिरा विक्रय के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु लगातार कार्रवाई की जा रही है।

आबकारी विभाग दुर्ग की भिलाई एवं दुर्ग नियंत्रण कक्ष की संयुक्त टीम द्वारा आगामी लोकसभा सभा निर्वाचन को ध्यान में रखकर होटल/ढाबों की जांच तलाशी अभियान चलाया गया। तलाशी के दौरान नेशनल हाईवे पर कुम्हारी में संचालित राजू ढाबा में अवैध रूप से मदिरापान करते पाये जाने पर आबकारी अधिनियम की धारा 36 (सी) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

साथ ही रॉयल खालसा ढाबा, ब्रदर्स ढाबा, कान्हा ढाबा, संधु ढाबा, अपना ढाबा, पंजाब ढाबा, नवनीत ढाबा, रेलवे स्टेशन दुर्ग के समीप पायल रेस्टोरेंट, एवन ढाबा एंड रेस्टोरेंट, दुर्ग राजनंदगांव हाईवे स्थित प्रिंस ढाबा, ढाबा सीजी 07, साईं ढाबा में तलाशी अभियान चलाकर ढाबा/होटल संचालकों को निर्देशित किया गया कि अवैध मदिरा का संव्यवहार न हो एवं किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की तत्काल सूचना कंट्रोल रूम के नंबर 0788-2325836 पर करें।

जिले में अवैध मदिरा के विक्रय, धारण एवं परिवहन के नियंत्रण हेतु आम नागरिकों की सहभागिता के लिए टेलीफोन शिकायत नम्बर उपलब्ध करायी गई है, जिसके अन्तर्गत आबकारी विभाग दुर्ग के कार्यालयीन टेलीफोन नम्बर 0788-2325836 पर 24&7 घण्टे सम्पर्क किया जा सकता है तथा अपने आस-पास के क्षेत्रों में अवैध मदिरा के विक्रय, परिवहन एवं धारण करने वाले आरोपियों के विरूद्ध शिकायत दर्ज कराया जा सकता है।

इस संयुक्त कार्रवाई को जिले के सहायक जिला आबकारी अधिकारी धीरज कन्नौजिया, सुप्रिया तिवारी, पंकज कुजूर तथा आबकारी उप निरीक्षक अरविंद साहू, गीतांजलि तारम एवं आबकारी मुख्य आरक्षक/ आरक्षक तथा वाहन चालकों की टीम द्वारा संपादित किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news