सरगुजा

पीएम मोदी के आगमन को लेकर सरगुजा की जनता में है भारी उत्साह -नेताम
21-Apr-2024 8:27 PM
पीएम मोदी के आगमन को लेकर सरगुजा की जनता में है भारी उत्साह -नेताम

24 को एक लाख से अधिक जनसमुदाय को पीएम करेंगे संबोधित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 21 अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 अप्रैल को अंबिकापुर में आगमन को लेकर संकल्प भवन भाजपा कार्यालय में कृषि मंत्री राम विचार नेताम ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी तीसरी बार मां महामाया की नगरी अम्बिकापुर पहुंच रहे है। उनके आगमन को लेकर सरगुजा की आम जनता में जबरजस्द उत्साह है और ऐतिहासिक क्षण सरगुजावासियों को प्राप्त होने वाला है, क्योंकि दुनिया के सबसे ताकतवर नेता जो भारत को विश्व गुरु बनाने की ओर अग्रसर है उनका आगमन हो रहा है।नेताम ने बताया कि अंबिकापुर पीजी कॉलेज ग्राउंड में लगभग एक लाख से ज्यादा भीड़ उनकी सभा में जुटने का अनुमान है। पूरे देश में मोदी लहर है। मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए जनता आतुर है। अबकी बार 400 पार केवल नारा नहीं बल्कि सच्चाई है, जो हकीकत में बदलने जा रहा है।

ये वहीं अम्बिकापुर है, जिसने मोदी जी को लाल किला बनाकर उनका भाषण कराया था जब वो भाजपा/एनडीए के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनकर अम्बिकापुर आये थे। इस बार भी हम सरगुजा संसदीय सीट ऐतिहासिक मतों से जीतकर मोदी जी को तोहफा देने जा रहें है। मोदी की गांरटी पर देश की जनता हर चरण के वोटिंग में मुहर लगा रही है।

रामविचार नेताम ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन अंबिकापुर में सुबह 10.35 पर होगा,10.45 बजे वह पीजी कॉलेज ग्राउंड में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके पश्चात 11.25 को वह रायगढ़ के लिए रवाना होंगे।

श्री नेताम ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अंबिकापुर आगमन को लेकर जोर-जोर से तैयारी चल रही है,उनके आगमन से सरगुजा का सम्मान बढ़ाने वाला है। मोदी की गारंटी पर विश्वास कर सरगुजा की जनता ने 14 में से 14 सीट जीत कर भाजपा को दिया है। भाजपा सरकार बनने के बाद गांव, गरीब, किसान, मजदूर के लिए महत्वपूर्ण कार्य हुए हैं। 18 लाख गरीब परिवार का आवास जिसे भूपेश सरकार ने रोक दिया था आवास बनने का तत्काल आदेश जारी किया गया और काम भी शुरू हो गया है। 2014 में पहली बार एनडीए के प्रत्याशी बनाकर नरेंद्र मोदी अंबिकापुर आए थे, तो यहां के लाल किला का प्रतीकात्मक मंच तैयार कर पूरे देश को संदेश दिया गया था, जिसका काफी चर्चा हुआ, विपक्ष उस समय बोल रही थी कि ख्याली पुलाव पका रहे हैं, लेकिन देखिए  परिणाम क्या हुआ। अबकी बार फिर से मोदी सरकार और 400 पार के नारा के साथ प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा केंद्र में सरकार बनाएगी।

प्रेस वार्ता में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, विधायक सामरी उदेश्वरी पैकरा, विधायक प्रेमनगर भूलन सिंह मरावी, विधायक प्रतापपुर शकुंतला पोर्ते, अभिमन्यु गुप्ता, अंबिकेश केसरी सहित अन्य मौजूद थे।

राहुल गांधी वायनाड से हारकर जाएंगे इटली

प्रेस वार्ता के दौरान कृषि मंत्री राम विचार नेताम ने मोदी की गारंटी को बताते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधा और कहा कि राहुल गांधी जो कि वायनाड से चुनाव लड़ रहे हैं वहां से भी हार जाएंगे। यहां से हारने के बाद उनके पास इटली जाने के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news