सरगुजा

शांति राइस मिल में लगी आग, लाखों का नुकसान
21-Apr-2024 8:37 PM
शांति राइस मिल में लगी आग, लाखों का नुकसान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर/राजपुर, 21 अप्रैल। अंबिकापुर राजपुर मार्ग में स्थित बारियों चौकी क्षेत्र के ग्राम ककना स्थित शांति राइस मिल में आग लग जाने से लाखों के नुकसान की खबर है।

सूचना पर तत्काल एसडीम, चौकी प्रभारी सहित अंबिकापुर से दमकल की दो वाहन मौके पर पहुंची थी। आग जिस तरह से अंदर ही अंदर फैल रही थी। उसे बुझाने के लिए दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। दमकल की मौके पर पहुंची दो वहां भी कम पड़ गई। आसपास के लोगों ने भी सहयोग दिखाते हुए पानी की व्यवस्था की।

जानकारी के अनुसार ग्राम ककना स्थित योगेंद्र अग्रवाल के शांति राइस मिल में रविवार की दोपहर आग लग गई। आग लगने का कारण फिलहाल शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग राइस मिल के अंदर रखे धान और बोरे में तेजी से फैल गई। आग लगने की खबर पर क्षेत्र के एसडीएम, के साथ बरियों चौकी प्रभारी सुभाष कुजूर दलबल के साथ मौके पर पहुंचे।

सूचना पर अंबिकापुर से दमकल की दो वाहन भी मौके पर पहुंची थी। दमकल की दोनों वाहनों से आग बुझाने की कोशिश की गई परंतु दोनों वाहन में पानी समाप्त हो गया। वापस अंबिकापुर से पानी भरकर शहर से इतनी दूर जाने में आग और भडक़ सकती थी। स्थिति को देखते हुए आसपास के लोगों ने सहयोग किया। गांव के ही तालाब से तत्काल पाइप के सहारे दमकल वाहनों में पानी डलवाकर आग बुझाने का प्रयास किया गया। काफी देर मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, आग बुझाए जाने तक काफी मात्रा में धान और बारदाना जल चुका था।

संचालक बिलासपुर में थे मौजूद

आगजनी की घटना उसे वक्त घटी जब राइस मिल के संचालक योगेंद्र अग्रवाल किसी आयोजन में शामिल होने के लिए बिलासपुर गए हुए थे। मौके पर इस आगजनी की घटना के दौरान उनके परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे। फिलहाल कितने का नुकसान हुआ है, इसका आकलन नहीं किया जा सका है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news