दुर्ग

भगवान महावीर की जयंती पर निकली शोभायात्रा, गूंजे सत्य व अहिंसा के संदेश
22-Apr-2024 3:06 PM
भगवान महावीर की जयंती पर निकली शोभायात्रा, गूंजे सत्य व अहिंसा के संदेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 22 अप्रैल। भगवान महावीर जी की जयंती पर रविवार को भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति के बैनरतले भव्य शोभायात्रा निकालकर सत्य व अहिंसा का संदेश दिया गया।

शोभायात्रा में भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल, कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र साहू, विधायक गजेन्द्र यादव,ललित चंद्राकर,पूर्व विधायक अरुण वोरा,महापौर धीरज बाकलीवाल के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए।

उन्होंने भगवान महावीर जी के दर्शन कर शहर समेत प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि व खुशियाली के लिए कामना की। इस अवसर पर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति द्वारा विभिन्न सेवाभावी कार्य भी संपादित किए गए। जिसमें जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर, पुरानी गंजमंडी गंजपारा में दंत व नेत्र परीक्षण शिविर, मोहलई कृष्ण जीव गौशाला में गौसेवा, पुराना बस स्टैण्ड में पशु-पक्षियों को पेयजल व चारा देने के लिए चकोरे का वितरण, प्रसाद वितरण प्रमुख रुप से शामिल रहे।

जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर समाजसेवी संजय बोहरा के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। शिविर में रक्तवीरों ने भारी उत्साह दिखाया। फलस्वरुप दोपहर तक करीब 40 यूनिट रक्त संग्रह किया चुका था। यह रक्त जरुरतमंदो को उपलब्ध करवाए जाएंगे। इसके पहले भगवान महावीर की जयंती पर सुबह सदर बाजार स्थित दिगंबर जैन मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में सुसज्जित चांदी के रथ पर जिनेन्द्र देव जी को विराजमान किया गया था। यह शोभायात्रा तमेरपारा होते हुए मान होटल चौक, मारवाड़ी स्कूल पहुंची, जहां जिनेन्द्र देव जी की पूजा-अर्चना की गई।

तत्पश्चात शोभायात्रा मोती कॉम्पलेक्स, पुराना बस स्टैण्ड, पटेल चौक,गंजपारा ,शनिचरी बाजार,सदर बाजार होते हुए वापस दिगंबर जैन मंदिर पहुंची। जहां शोभायात्रा का समापन हुआ। शोभायात्रा का श्रद्धालुओं द्वारा पूरे रास्तेभर स्वागत कर जिनेन्द्र देव जी के दर्शन किए गए। वहीं श्रद्धालुओं ने लोगों को प्रसाद व पेय पदार्थ का वितरण कर जयंती समारोह की खुशियां मनाई।

 शोभायात्रा में भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति के अध्यक्ष अजय श्रीश्रीमाल, चुन्नीलाल दुग्गड़, पीयूष पारख, मनोज बाकलीवाल, दिलीप बाकलीवाल, संजय बोहरा, अमृत लोढ़ा, कांतिलाल बोथरा, संदीप लुहाडिय़ा, अनूप गटागट, विजय बोहरा, ज्ञानचंद पाटनी, सुनीता बोहरा के अलावा हजारों की संख्या में जैन समाज के लोग शामिल हुए। जैन महिला मंडल की महिलाओं ने भी शोभायात्रा में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news