दुर्ग

शांति किंगरानी के नेत्रदान से दो नेत्रहीन प्रकृति देखेंगे
22-Apr-2024 3:08 PM
शांति किंगरानी के नेत्रदान से  दो नेत्रहीन प्रकृति देखेंगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 22 अप्रैल। शदाणी नगर दुर्ग निवासी शांति किंगरानी के निधन के पश्चात उनके नेत्रदान से दो नेत्रहीन लोगों के जीवन में नई सुबह होगी और वो प्रकृति देख सकेंगे।

किंगरानी परिवार के प्रकाश चंद, लखमी चंद, अमर लाल, राम कुमार, दर्शन लाल, मुकेश कुमार ने नेत्रदान के निर्णय ले नेत्रदान हेतु सहमति दी। नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्य कुलवंत भाटिया, राज आढ़तिया, जितेंद्र हासवानी, रितेश जैन, जितेंद्र कारिया शांति किंगरानी के  शदाणी नगर निवास पहुंचे व् नेत्रदान प्रक्रीया पूर्ण करने में सहयोग किया। शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज की डॉ हर्षिका जैन  एवं नेत्र सहायक विवेक कसार ने कॉर्निया कलेक्ट किये एवं किंगरानी परिवार को साधुवाद दिया

  प्रकाश चंद ने कहा शांति किंगरानी के निधन से पूरा समाज  सदमे में है किन्तु ऐसी दु:ख की घडी में भी उनके नेत्रों से दो लोगों को रौशनी मिलेगी इस निर्णय से  समाज को हमेशा प्रेरणा मिलती रहेगी।

नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्य जितेंद्र हासवानी ने कहा शांति किंगरानी के नेत्रदान से समाज में एक सकारात्मक सन्देश जाएगा और अब सिंधी समाज में नेत्रदान एवं देहदान हेतु जागरूकता लगातार बढ़ रही है, जिसके परिणाम से लगातार समाज के ओर से नेत्रदान हो रहे हैं दो दिन पूर्व राजनांदगांव में सिंधी समाज की राधा आहूजा का देहदान सम्पन्न हुआ है।

नवदृष्टि फाउंडेशन के जितेंद्र कारिया ने कहा, हमारी संस्था लगतार लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रही है जिसके सकारात्मक परिणाम आ रहे हैं व लोगों की देहदान व नेत्रदान,  त्वचादान हेतु  सोच बदली है अब लोग स्वस्फूर्त ही देहदान व नेत्रदान हेतु सामने आ रहे हैं एवं यदि कोई देहदान या त्वचादान हेतु सहयोग या मार्गदर्शन चाहता है तो हमारी संस्था के सदस्यों से सहयोग ले सकता है या 9826156000/9827190500 इन नंबर पर फ़ोन कर मार्गदर्शन ले सकता है।

नवदृष्टि फाउंडेशन की ओर से अनिल बल्लेवार, कुलवंत भाटिया, राज आढ़तिया, प्रवीण तिवारी, मुकेश आढ़तिया, हरमन दुलई, रितेश जैन, जितेंद्र हासवानी, मंगल अग्रवाल, किरण भंडारी, उज्जवल पींचा, सत्येंद्र राजपूत, सुरेश जैन, राजेश पारख, पीयूष मालवीय, दीपक बंसल, विकास जायसवाल, मुकेश राठी, प्रभु दयाल उजाला, प्रमोद बाघ, सपन जैन, यतीन्द्र चावड़ा, जितेंद्र कारिया,  बंसी अग्रवाल, अभिजीत पारख, मोहित अग्रवाल, चेतन जैन, दयाराम टांक ने  शांति किंगरानी को श्रद्धाँजलि दी व किंगरानी परिवार को साधुवाद दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news