सरगुजा

पुराना पुल धंसा, हादसे को दे रहा न्यौता
22-Apr-2024 8:06 PM
पुराना पुल धंसा, हादसे को दे रहा न्यौता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 22 अप्रैल।
राष्ट्रीय राजमार्ग 130 में लखनपुर के पास ग्राम जूनाडीह के समीप चुल्हट नदी में बने पुराने पुल के एक किनारे से धंस जाने से भयानक हादसा होने की संभावना बढ़ गई है। क्षति ग्रस्त पुल एकं अनदेखे भयानक हादसे को न्योता दे रहा है। पुल के धंस जाने से अम्बिकापुर बिलासपुर मुख्य मार्ग में चलने वाहनों की फजीहत बढ़ गया है।

दरअसल साल 1972-73 में तकरीबन 56 वर्ष पहले बनाया गया यह पुल काफी जर्जर हो चुका है। लखनपुर एरिया में राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग ठेका कम्पनी ने इस पुराने पुल को खुद के हाल पर जस का तस छोड़ दिया है।

आज सूरते हाल ऐसा है कि पुल अपने आप चटकने धसकने लगा है। यदि क्षति ग्रस्त पुल पर समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो तय है कि भयानक दुर्घटना होगा। आसपास के रहवासियों ने पुल को लेकर शासन प्रशासन तथा राष्ट्रीय राजमार्ग ठेका कम्पनी का ध्यानाकर्षण कराया है। ताकि समय रहते हैं पुल में सुधार कार्य कराया जा सके। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news