सरगुजा

विश्व पृथ्वी दिवस पर पीजी कॉलेज में स्पर्धा
22-Apr-2024 8:12 PM
विश्व पृथ्वी दिवस पर पीजी कॉलेज में स्पर्धा

अंबिकापुर, 22 अप्रैल। रायपुर गु्रप के निर्देशानुसार 28 सीजी बटालियन एनसीसी रायगढ़ के कमान अधिकारी कर्नल संतोष रावत के मार्गदर्शन में राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर के प्राचार्य डॉ रिजवान उल्लाह के संरक्षण में तथा महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट पंकज कुमार अहिरवार के निर्देशन में विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर के एनसीसी कैडेट्स द्वारा महाविद्यालय में रंगोली, पेंटिग,पोस्टर, नारा लेखन आदि गतिविधियां संचालित की गई। 

इन गतिविधियों के माध्यम से कैडेट्स ने समाज में यह संदेश देने का प्रयास किया कि पृथ्वी को यदि आज संरक्षित नहीं किया गया तो आगे आने वाला समय इतना भयावह हो जायेगा कि मानव जीवन की संभावना समाप्त हो जायेगी, इसलिए यदि हम अपने आने वाले भविष्य का जीवन संतुलित और सुरक्षित रखना चाहते हैं तो हमें आज से ही पृथ्वी के संरक्षण का प्रयास करना होगा।

साथ ही कैडेट्स ने रंगोली के माध्यम से महाविद्यालय को और अन्य सभी को पृथ्वी संरक्षण के लिए संदेश दिया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रिजवान उल्लाह ने बताया कि निरंतर वनों की कटाई, वाहनों से होने वाले उत्सर्जन, कारखानों की वजह से पर्यावरण में जहर घुलता जा रहा है जो मानव जीवन को निरंतर हानि पहुंचा रहा है। यदि हमें इसका सामना करना है तो वृक्षारोपण, जलसंरक्षण के माध्यम से ही हम इसे बचा सकते हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय के अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news