सरगुजा

विक्षोभ के प्रभाव से सरगुजा में मौसम हुआ सुहाना, हल्की बूंदाबांदी भी
22-Apr-2024 8:21 PM
 विक्षोभ के प्रभाव से सरगुजा में मौसम हुआ सुहाना, हल्की बूंदाबांदी भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 22 अप्रैल।
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर छत्तीसगढ़ के सरगुजा में मौसम सुहाना हो गया है।

सोमवार की सुबह से ही आसमान में घने बादलो ने पूरे आसमान को ढक लिया था, तेज हवा के साथ हल्की बूंदाबांदी भी हुई। अंबिकापुर सहित पूरे सरगुजा में देर शाम तक हल्की बूंदाबांदी का दौर जारी था। मौसम के करवट बदलने से तापमान में 4 से 5 डिग्री की गिरावट आई है,जिसके कारण लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है।

ज्ञात हो कि अप्रैल के दूसरे पखवाड़े से ही उत्तर छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी पडऩे लगी थी। गत दो दिनों से तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया था। पिछले दो तीन दिनों से पश्चिम विक्षोभ की सक्रियता से आसमान में हल्के बादल आ रहे थे, जिसके कारण उमस बढ़ गई थी। 

मौसम विभाग के अनुसार विक्षोभ के प्रभाव से सरगुजा संभाग सहित आसपास के इलाकों में अगले 24 से 48 घंटे के दौरान तेज हवा और गरज चमक के साथ हल्की वर्षा की संभावना है। इस बीच एक नया विक्षोभ रविवार को सक्रिय हुआ है। यह भी आने वाले एक-दो दिन में मौसम पर असर डाल सकता है। दोनों विक्षोभ के साथ मिलने से एक ताकतवर सिस्टम बनने की संभावना भी है।अगर ऐसा हुआ तो मौसम और ज्यादा खराब हो सकता है।

मौसम विभाग के अनुसार क्षोभमंडल में एक पश्चिमी विक्षोभ द्रोणिका के रूप में प्रभावी है।बंग्लादेश एवं उसके नजदीकी क्षेत्रों के आसमान में 1.5 किमी की ऊंचाई पर एक चक्रवाती परिसंचरण निर्मित है जिससे संलग्न हो कर उत्तर-पूर्वी बंग्लादेश से उत्तरी बंगाल की खाड़ी तक एक द्रोणिका समुद्र तल से 0.9 किमी की ऊंचाई क्षेत्र में सक्रिय है। असम एवं उसके पड़ोसी क्षेत्र के ऊपर 3.1 किमी की ऊंचाई पर अन्य चक्रवाती परिसंचरण विद्यमान है। एक अनियमित वायु क्षेत्र द्रोणी विदर्भ से तेलंगाना, रायलसीमा होते हुए तमिलनाडु तक विस्तारित है। मन्नार की खाड़ी के ऊपर भी 0.9 किमी पर एक चक्रवाती परिसंचरण निर्मित देखा जा रहा है तथा 18-19 अप्रैल को प्रभावी हुए पश्चिमी विक्षोभ के बाद एक अन्य विक्षिभ आज सुदूर उत्तर भारत में प्रवेश कर गया है एवं आगामी 26 अप्रैल को एक नया पश्चिमी विक्षोभ के भारत के पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में दस्तक की संभावना है। उत्तरी छत्तीसगढ़ मे 22 से 23 अप्रैल तक स्थानीय मौसम में व्यवधान के रहने की संभावना है। बीच बीच में तेज हवाएं तथा कुछ अवसरों पर 40 से 50 किमी प्रति घण्टे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना बनी रहेगी। इस अवधि में गरज चमक के साथ कई क्षेत्रों में हल्की वर्षा का अनुमान रहेगा। दैनिक अधिकतम तापमान में गिरावट 4 से 5 डिग्री की गिरावट आई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news