सरगुजा

पीएम मोदी की सभा में होगी रिकॉर्ड तोड़ भीड़, नहीं होगी अव्यवस्था- अमर अग्रवाल
22-Apr-2024 8:23 PM
पीएम मोदी की सभा में होगी रिकॉर्ड तोड़ भीड़, नहीं होगी अव्यवस्था- अमर अग्रवाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 22 अप्रैल।
बुधवार 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंबिकापुर के पीजी कॉलेज मैदान में संभावित एक लाख से अधिक जनसमुदाय को संबोधित करेंगे। सभा स्थल मे तैयारी का जायजा लेते हुए भाजपा लोकसभा क्लस्टर प्रभारी अमर अग्रवाल ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में रिकॉर्ड तोड़ भीड़ होगी। यह सभा ऐतिहासिक होगी. सुबह-सुबह के समय आयोजित इस सभा को लेकर सामने आए सवाल पर अमर अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आकर्षण इतना है कि लोगों की भीड़ खुद ही सभा स्थल तक पहुंच जाएगी।

पीएम मोदी की सभा को लेकर जनता में गजब का उत्साह का वातावरण बना हुआ है। आज हमने बैठक भी ली और व्यवस्थाओं को लेकर सभी पदाधिकारी को कार्यकर्ताओं से चर्चा की है। एसपीजी व जिला प्रशासन सारी व्यवस्थाओं को देख रहा है आम जनता को सभा स्थल तक पहुंचाने के लिए कोई परेशानी नहीं होगी। भाजपा के वालंटियर भी सभी जगह खड़े रहेंगे और आम जनता का मार्गदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि पूरे देश में मोदी लहर है। मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए जनता आतुर है।अबकी बार 400 पार केवल नारा नहीं बल्कि सच्चाई है, जो हकीकत में बदलने जा रहा है। कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल,लुंद्रा विधायक प्रबोध मिंज, प्रेम नगर विधायक भूलन सिंह मरावी,भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह,बलरामपुर भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल, कमलभान सिंह मरावी, अखिलेश सोनी अंबिकेश केसरी, आलोक दुबे, राजकुमार बंसल, आकाश गुप्ता सहीत अन्य मौजूद थे।

मंच पर केवल 30-35 लोगों को मिलेगी जगह
कार्यक्रम स्थल पर निरीक्षण के दौरान अमर अग्रवाल ने बताया कि पीजी कॉलेज में आयोजित प्रधानमंत्री की सभा में मंच पर केवल 30 से 35 प्रमुख लोगों को ही जगह मिल पाएगी। इसके अलावा हेलीपैड में 10 से 15 लोग ही प्रधानमंत्री जी को रिसीव करने और छोडऩे जाएंगे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सहित कई मंत्री वी राष्ट्रीय नेता इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news